इन्दौर -दिनांक ०४ अगस्त २०१०- थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ३ अगस्त २०१० को १२.०५ बजे फरियादिया श्रीमती प्राची पति मिहीर मेहता (२७) निवासी २५/२ यशवंत निवास रोड इंदौर की रिपोर्ट पर २०२ सुभम अपार्टमेंट इरानी रोड दहाडू महाराष्ट्र निवासी इसके पति मिहीर पिता सुभाष मेहता, ससुर सुभाष मेहता, सास प्रभा मेहता तथा देवर अमित मेहता के विरूद्ध धारा ४९८ए भादवि तथा ३/४ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती प्राची की शादी मई २००८ में मिहिर मेहता के साथ हुई थी । शादी में प्राची के पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति मिहीर पिता सुभाष मेहता, ससुर सुभाष मेहता, सास प्रभा मेहता तथा देवर अमित मेहता द्वारा आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया को शारीरीक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। पुलिस तुकोगंज द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति मिहीर पिता सुभाष मेहता, ससुर सुभाष मेहता, सास प्रभा मेहता तथा देवर अमित मेहता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३ अगस्त २०१० को १५.०५ बजे फरियादिया श्रीमती भावना पति अशोक बाजपेयी (२७) निवासी ५८ बी कॉलानी नगर इंदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति अशोक बाजपेयी , चंद्रकिशोर, राजेन्द्र, रानी तिवारी, लक्ष्मी एवं प्रिया बाजपेयी के विरूद्ध धारा ४९८ ए,५०६,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती भावना की शादी में उसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया के पति अशोक बाजपेयी , चंद्रकिशोर, राजेन्द्र, रानी तिवारी, लक्ष्मी एवं प्रिया बाजपेयी द्वारा आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति अशोक बाजपेयी , चंद्रकिशोर, राजेन्द्र, रानी तिवारी, लक्ष्मी एवं प्रिया बाजपेयी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment