इन्दौर -दिनांक ०४ अगस्त २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक ०४ अगस्त को यातायात पुलिस कंट्रोल रूम शिक्षा सेल के द्वारा बारिश के मौसम में वाहन चलाने एवं दुर्घटनाओ से बचने के संबंध मे वाहन चालको का एक प्रशिक्षण सत्र रखा गया । प्रशिक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व प्रदीपसिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम एम.के.जैन की उपस्थिति में प्रशिक्षण में ४० से अधिक विभिन्न लोक परिवहन से जुडे चालको नें उपस्थित होकर प्रशिक्षण सत्र का लाभ लिया । प्रशिक्षण में बारिश के दौरान सुरक्षित रूप से बरसात, पानी में फिसलन, आईल पैन्ट, किचड तथा हवा आदि का ध्यान रखते हुये किस तरह से सुरक्षित रूप से वाहन चलाये जाये इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी चालको को लिखित में सामान्य निर्देश भी दिये गये जो निम्नानुसार है - १. बारिश के दौरान क्या एहतियात बरते - जब बारिश धीरे-धीरे होती है तो पानी, आईल, पत्ती रोड को चिकना बना देते है । मोड और घाटी पर ज्यादा ध्यान दे और ब्रेक लगाने पर व वाईफर का उपयोग करते समय हेडलाईट का उपयोग अवश्य करे । पार्किग लाईट का उपयोग नही करना चाहिये इससे दूसरो वाहन चालको को गलतफहमी हो सकती है । वाईफर बारिश के अनुसार चलाये । २. हाईड्रोप्लान - जब बारिश बहुत ज्यादा होती है तो टायर हाईड्रोप्लान हो सकते है इसका मतलब टायर पानी की परत पर दौडते है, न कि रोड पर इसलिये वाहन धीरे चलाये । ३. आंधी मे गाडी कैसे चलाये - तेज हवा (आंधी) के समय सभी वाहन चालको को परेशानी हो सकती है परंतु ट्रक चालक एवं भारी वाहन चालको को ज्यादा परेशानी हो सकती है । आंधी/तेज बारिश के समय वाहन को सावधानी पूर्वक धीरे एवं ध्यान से चलाये । ४. अन्य सावधानियॉ - अ. सुरक्षित दूरी बनाये रखते हुये वाहनो को धीरे चलाये । ब. गाडी के कॉच से धूंध समय-समय पर हटाते रहे । स. वाहनो की कंडीशन अच्छी होनी चाहिये। द. धीरे चलाये एवं धीरे ब्रेक लगाये । इ. पुल पर ओव्हरटेकिंग पासेस धीरे हो । फ. मडगार्ड रबर अनिवार्य रूप से लगाये ।
No comments:
Post a Comment