Thursday, August 12, 2010

राहगीर को कट्टा अडाकर लूटने का प्रयास करते आरोपी कट्टे सहित बाज स्कवॉड द्वारा हिरासत मे लिया गया

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक ११ अगस्त २०१० के रात्री ११.३० बजे थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र मे आर. संतोष तथा आर. निलेश थाना क्षेत्रांतर्गत चोईथराम चौराहे पर बाज स्कवॉड डियूटी पर थे तभी थाने से प्रआर. मोहर्रिर शोभाराम द्वारा टेलिफोन से चोईथराम बाज स्कवॉड के जवानो को केसरबाग रोड निर्माणाधिन पुल के पास लूटपाट करने की नियत से मोटरसायकल लिये दो व्यक्तियों के खडे होने की सूचना दी एवं थाने से सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश पारासर व आर. नरेश वाजपेयी, सैनिक नितीन को भी भेजा गया। उक्त सूचना पर चोईथराम बाज स्कवॉड के आर. संतोष चौधरी. आर. निलेश द्वारा तत्काल केसरबाग रोड निर्माणाधिन पुल के पास पहुॅचकर घेराबंदी किया तो मोटरसायकल एमपी-०९/जेके/१०४३ पर बैठे व्यक्ति छिनाछपटी करते हुये दिखे जो मोटरसायकल की लाईट देखते ही उक्त मोटरसायकल से भागने लगे जिनका पीछा कर बाज स्कवॉड द्वारा पकडा, उनमे से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा एक व्यक्ति पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकी तलाशी के दौरान इसकी कमर में छिपाकर रखा देशी कट्टा मिला। पुलिस टीम के दोनो आरक्षको द्वारा हिकमत अमली से कट्टा अपने कब्जे में ले लिया। बदमाश के पास मिली मोटरसायकल एम.पी.-०९/जेके/१०४३ के कागजात के बारे में पूछते कोई कागजात होना नही बताया, उक्त मोटरसायकल चोरी की हो सकती है। जिसे बमुश्किल थाने पर पकडकर लाया गया। जहॉ पर नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम राधेश्याम पिता रत्नागिरी निवासी चितावद इंदौर का रहने वाला बताया। उक्त बदमाशो द्वारा फरियादी राजेश यादव पिता सियाराम यादव निवासी ४९ गोया कॉलोनी इंदौर की मो.सा. को रोककर कट्टा अडाकर लूटपाट करने का प्रयास कर रहे थे। यदि पुलिस तत्काल मौके पर नही पहुॅचती तो दोनो आरोपी फरियादी के साथ लूट की वारदात जैसा जघन्य अपराध घटित कर देते। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपी राधेश्याम पिता रत्नागिरी निवासी चितावद इंदौर को गिरफ्‌तार कर धारा ३९३ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर इसके फरार साथी की सरगर्मी से तलाश करते हुये इससे अभी अन्य लूट की वारदातो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इसके फरार साथी के गिरफ्‌तार होने पर और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा बाज स्कवॉड के दोनो आरक्षको को १०००-१००० रूपये के नगद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment