Thursday, August 12, 2010

नकबजनी के दो मामलो में चार नकबजन रंगे हाथो पकडे गये

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० के ०६.०५ बजे फरियादी निलेश पिता घनश्याम गोयल (३०) निवासी ४५ रामचंद्र नगर इंदौर की रिपोर्ट पर आरोपी अमर पिता बाबूलाल (१८) निवासी १११ पिलिया खाल इंदौर व इसके एक अन्य साथी के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ११ अगस्त २०१० प्रातः ०४.३० बजे फरियादी निलेश गोयल के ४५ रामचंद्र नगर इंदौर स्थित मकान में मौका पाकर आरोपी अमर पिता बाबूलाल व इसके अन्य साथी ने मकान मे लगे पाईप के सहारे अंदर प्रवेश कर घर में रखे २० हजार रूपये नगद चुराकर भाग रहे थे। फरियादी के जाग जागने पर व शोर मचाने पर क्षेत्र में गस्त कर रहे पुलिस जवानो द्वारा पीछा कर आरोपी अमर पिता बाबूलाल निवासी १११ पिलिया खाल इंदौर को मौके पर रंगे हाथो पकड लिया गया तथा इसका एक अन्य साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस द्वारा आरोपी अमर पिता बाबूलाल को गिरफ्‌तार कर उसके कब्जे से फरियादी के मकान से चुराये गये २० हजार रूपये नगद बरामद कर लिये गये है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी अमर का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य चोरी की वारदातो के संबंध में पूछताछ करते हुये इसके फरार साथी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जिसके गिरफ्‌तार होने पर और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। इसी प्रकार पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० के १४.३० बजे फरियादी पंकज पिता भगवती मेहता (२५) निवासी १६/१ मोतीतबेला इंदौर की रिपोर्ट पर आरोपी ललित पिता चतुरसिंह टांग निवासी ७१/२ मोतीतबेला इंदौर, ऋषभ पिता ब्रजेश काठमोरे निवासी १६/३ मोतीतबेला इंदौर व राहुल पिता चन्दू शिन्दे निवासी १३/१ मोतीतबेला इंदौर के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ११ अगस्त २०१० प्रातः ०४.०० बजे फरियादी की मोतीतबेला स्थित महादेव मिठाई भण्डार दुकान में मौका पाकर आरोपी ललित पिता चतुरसिंह टांग निवासी ७१/२ मोतीतबेला इंदौर, ऋषभ पिता ब्रजेश काठमोरे निवासी १६/३ मोतीतबेला इंदौर व राहुल पिता चन्दू शिन्दे निवासी १३/१ मोतीतबेला इंदौर ने ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखी पानी की मोटर तथा ६ लोहे की रॉड  किमती ६ हजार ५०० रूपये चुराकर भाग रहे थे। फरियादी के जाग जागने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपियो को मौके पर रंगे हाथो पकड लिया गया । पुलिस रावजी बाजार द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से फरियादी की दुकान से चुराई गई पानी की मोटर तथा लोहे की ६ रॉड किमती ६ हजार ५०० रूपये की बरामद कर ली गई है। पुलिस रावजी बाजार द्वारा तीनो आरोपियो से अन्य चोरी की वारदातो के संबंध में पूछताछ करते हुये कार्यवाही की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। 

No comments:

Post a Comment