इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह निर्देषन में यातायात डीएसपी पूर्व प्रदीप सिंह चौहान, यातायात डीएसपी पष्चिम एम.के.जैन के नेतृत्व में यातायात थाना पूर्वी एवं यातायात थाना पष्चिम में पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों व्दारा नगर के आन्तरिक सभी मार्गो पर मोर्चाबंदी करते हुए देहात परमिट धारी टाटा मैजिक जो अपने निर्धारित देहात क्षेत्र छोड़कर शहर के आन्तरिक मार्गो पर चलने पर पकड़ी गयी । इस अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह ने बताया कि काफी दिनों से यह षिकायत मिल रही थी कि कुछ देहात परमिट की टाटा मैजिक वाहन शहर के आन्तरिक मार्गो पर संचालित हो रही है । इन वाहनों का स्वरूप भी शहर परमिट धारी टाटा मैजिक वाहनों से मिलता जुलता होने की स्थिती में इनके वाहन चालक/मालिक एैसे वाहनों को लगातार चोरी छिपे शहर के आन्तरिक मार्गो पर संचालन करे रहे है । इस प्रकार अवैधानिक रूप से इन वाहनों के संचालन से देहात क्षेत्र के यात्रियों को इन वाहनों की सुविधा उपलब्ध न होकर शासन व्दारा इन वाहनों के लिए बनाये गये नियम एवं राजस्व दोनों का लगातार उल्लंधन हो रहा है । इन षिकायतों को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग के दोनों थानों पर पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों को निर्देषित कराते हुए शहर के सभी मार्गो एवं चौराहो ंपर टाटा मैजिक वाहनों की सघन चेकिंग कार्यवाही की गयी जिन-जिन टाटा मैजिक वाहनो के परमिट देहात के होना पाये गये एैसे वाहनों को यातायात विभाग व्दारा यातायात थाना पूर्वी एवं पष्चिम में जप्त कर इनके विरूध्द परमिट शर्तो के उल्लंधन की कार्यवाही की गयी । यातायात विभाग व्दारा संचालित इस अभियान में जहॉ एक ओर शहरी परमिट धारी यात्री वाहनों में हर्ष रहा तो दूसरी ओर ग्रामीण अंचल में प्रतिदिन आने-जाने वाले वाहनों को यात्रा के साधन आसानी से उपलब्ध होने लगे है । आज संचालित इस अभियान में यातायात विभाग व्दारा ४० इस प्रकार की देहात परमिट धारी टाटा मैजिक वाहनो को पकड़कर यातायात थाने में जप्त किया गया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार संचालित करते जब तक इन वाहनों पर सख्त नियन्त्रण नहीं लग जाता तब तक जारी रखा जावेगा ।
No comments:
Post a Comment