Friday, August 27, 2010

क्राइम ब्रांच द्वारा तीन चैन स्नैचरो को पकडा गया , लूटी गई ६ चैन किमती १ लाख २० हजार रूपये की बरामद

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अपराध शाखा के अति० पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी व डीएसपी जितेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में शहर में हो रही चैन स्नैचिंग की घटनाओ की पतारसी पर कार्य कर रही अपराध शाखा के निरीक्षक एस.एस.यादव व उनकी टीम आर. अमरसिंह, आदर्श दिक्षीत, राजेन्द्रसिंह, रणवीरसिंह इफित्‌यार खान को पुराने चैन स्नैचिंग के आरोपियों पर सतत निगाह रखने के लिए पाबंद किया गया। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि १. विशाल पिता किशोर चौहान (२७) निवासी राजाबाग कॉलोनी बाणगंगा , २. राजू राय पिता नत्थूसिंह राय (३२) निवासी पंचलोरे मांगलिक भवन के पास स्कीम नं. ५१ इंदौर, ३. संदीप पिता जगदीश देवडा (२२) निवासी डग्गर मोहल्ला बाणगंगा इंदौर अपनी आर्थिक स्थिति से अधिक माल खर्च कर रहे है तब टीम द्वारा संदीप देवडा को लाकर पूछताछ की गई जिसने पूछताछ करने पर बताया कि मैं, मेरे साथी विशाल चौहान व राजू राय अलग-अलग मोटरसायकल पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में शहर में घूमफिरकर अकेली महिलाओ की टोह लेकर चैन छिनते है। चैन छिनने में जो मोटरसायकल उपयोग करते थे उस पर वारदात के समय नंबर प्लेट पर किचड लगा लेते थे ताकि नंबर न दिखे।            
        संदीप की निशादेही पर विशाल व राजू राय को पकडा गया तथा इनसे सघन पूछताछ की गई तो इन्होने लसूडिया, राजेन्द्र नगर, अन्नपूर्णा, तुकोगंज, संयोगितागंज से चैन स्नैचिंग करना बताया । इनके कब्जे से लूटी गई ६ चैन किमती लगभग १ लाख २० हजार रूपये की एवं चैन लूटने में इस्तेमाल की गई मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीडी डॉन नं. एमपी-०९/एलई/८२८४, हिरोहोन्डा स्पलेन्डर नं. एमपी-०९/एमडी/९२५१, एक्टिवा नं. एमपी-०९/एलएम/७६६६ जो इन्ही की होना बताया है,बरामद की गई है।
        उक्त आरोपीगणो से थाना लसूडिया पर पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूडिया , उनि अनिल यादव व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है। इनसे अभी और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment