Friday, August 27, 2010

सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राईम) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एडिशनल एस.पी. अरविन्द तिवारी व डी.एस.पी. जितेन्द्रसिंह द्वारा हवाला व्यापारी की गोली मारकर की गई हत्या के गिरफतारशुदा आरोपी १. गुड्डू उर्फ इलियास पिता छोटे खां उम्र ४० साल निवासी बड़वाली चौकी इंदौर, २. अजय चौरसिया पिता देवीप्रसाद चौरसिया उम्र ३२ साल निवासी व्यंकटेश नगर इंदौर , ३. पवन अग्रवाल पिता रमेशचंद्र अग्रवाल उम्र ४० साल निवासी स्कीम नंबर ७१ इंदौर से लगातार पूछताछ की जा रही हैं। क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक अनिलसिंह चौहान, उनि. दीपिका शिंदे एंव उनि. मनीषराजसिंह भदौरिया द्वारा पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि दिनांक २६.०६.१० को नंदानगर तीन पुलिया पर स्थित राजस्थान ज्वेलर्स के व्यापारी योगेश वर्मा नि. शक्कर बाजार , सराफा जब अपनी दुकान का शटर खोल रहा था उस समय उसका बैग नीचे रखा हुआ था जिसमें सोने के जेवरात एंव नकदी ७०००० रूपये थे। व्यापारी पर नजर रख रहे हर्ष भदौरिया , हाजी , राज भदौरिया तथा पंडित ने मौका देखकर दुकान खोल रहे योगेश वर्मा को कट्टा अड़ाकर सोने के जेवरात से भरा बेग छिनकर भाग गये । लूट में खुलासा किया गया कि उक्त आरोपियो को फरियादी के बारे में अजय एंव गुडडु ने जानकारी दी थी । अजय चौरसिया एंव गुडडु की बैठक राजबाड़ा एंव सराफा में रहती हैं तथा ये लोग योगेश वर्मा को भली भांती पहचानते थे। आरोपियों द्वारा लूट में उपयोग करने हेतु मोटर सायकल सीबीझेड व सफेद रंग की एक्टिवा चोरी की गई थी। घटना के बाद लूट में मिले सोने के आभूषणों को गुड्डु व धनसिंह लाहिया की मदद से बिकवाया गया तथा सभी आरोपीगणों ने प्राप्त रूपयों का बंटवारा आपस में किया ।
     आरोपी गुडडु उर्फ इलियास , अजय चौरसिया एंव पवन अग्रवाल से क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपी हर्ष भदौरिया , हाजी , राज भदौरिया तथा पंडित को गिरफतार करने के प्रयास किये जा रहे हैं । आरोपियों के पकड़े जाने पर ओर भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैं ।

No comments:

Post a Comment