Sunday, July 4, 2010

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत निरूद्ध

इन्दौर- दिनांक ०४ जुलाई २०१०- पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक ३ जुलाई २०१० की रात्री कांबिग गश्त के दौरान थाना क्षैत्रान्तर्गत निवास करने वाले कुख्यात गुण्डा असलम कबाडी पिता अब्दुल अजीज (३२) निवासी ३६ सिलावटपुरा इन्दौर को रासुका में गिरफ्तार किया गया। असलम कबाडी के विरूद्ध थाना छत्रीपुरा, व पण्डरीनाथ में हत्या का प्रयास, बलवा,अडी बाजी, महिलाओ के साथ अश्लील हरकतें करना, आर्म्स एक्ट, जुऑ एक्ट अवैध वसूली , मारपीट कर धमकी देने जैसे लगभग १२ से अधिक अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है, इसके विरूद्ध कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चूकी है, इसके उपरान्त भी असलम कबाडी की आपराधिक गतिविधियो पर कोई असर नही पडा है। असलम कबाडी के द्वारा विगत एक वर्ष मे आधा दर्जन से अधिक अपराध घटित किये गये है। असलम कबाडी के विरूद्ध आपराधिक कृत्यो को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर श्री राघवेन्द्रसिह द्वारा दिनांक ०३ जुलाई २०१० को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम १९८० के अन्तर्गत निरूद्ध कर केन्द्रीय जेल भोपाल मे रखने हेतु आदेश पारित किया गया। जिसके पालन मे बदमाश असलम कबाडी को थाना प्रभारी पण्डरीनाथ पवन मिश्रा, सउनि जे.पी.मिश्रा, आरक्षक अंचल तिवारी, रघुराम द्वारा आज दिनांक ४ जून २०१० को घेराबन्दी कर ३६ सिलावटपुरा इन्दौर से से हिरासत लिया गया , पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार कर केन्द्रीय जैल भोपाल रवाना किया गया।

No comments:

Post a Comment