इन्दौर- दिनांक ०४ जुलाई २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मंकरंद देउस्कर के निर्देशन में क्राईम ब्रान्च व्दारा कुख्यात बदमाष मुकेष उर्फ अजय उर्फ राकेश पिता बेसाखु रजक २८ साल निवासी ग्राम सहजपुर थाना तेन्दुखेडा जिला दमोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मामले की जानकारी देते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी, ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिह के मार्ग दर्शन में फरारी बदमाशो को पकड़ने के लिये गठित टीम को कल रात्रि मुखबीर से उप निरीक्षक अनिल सिंह चौहान सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात बदमाष फरार आरोपी मुकेष मालवा मिल चौराहा पर देखा गया है। प्राप्त विश्वनीय सूचना के आधार पर क्राईम ब्रान्च की टीम ने घेरा बंदी करते हुए उसे एक स्प्रिंगदार चाकू सहित उक्त कुख्यात बदमाष करे पकड़ा ।नाम पता पूछने पर पहले उसने अपना नाम अजय बताया आरक्षकों ने गहराई से पूछताछ की एवं जबलपुर तथा सिवनी से पता किया तो उसका नाम मुकेश उर्फ राकेश उर्फ अजय पिता बेसाखू रजक निवासी महजपुरा थाना तेन्दुखेड़ा जिला दमोह का होना बताया। आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वर्ष २००६ से फरार होकर इंदौर में अलग-अलग स्थानों पर किराये से मकान लेकर मूसाखेड़ी, रिंगरोड, खजराना, देवकी नगर में रह रहा है। उक्त आरोपी से नकबजनी जैसे अन्य कई अपराध मिलने की संभावना है। आरोपी के सम्बन्ध में जबलपुर तथा उसके निवास स्थान से सम्बधित थाना केवलारी तथा तेन्दुखेड़ा की पुलिस उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने इंदौर पहुॅच रही है। क्राईम ब्रान्च व्दारा घेराबंदी कर पकड़े गये इस आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते यह आरोपी थाना केवलारी, तथा पुलिस थाना तेन्दूखेड़ा जिला षिवनी, से सम्बधित तीन अपराधों में फरार होना तथा थाना केवलारी का लिस्टेड बदमाष होना पाया गया। कुख्यात बदमाश मुकेष उर्फ अजय उर्फ राकेश पिता बेसाखु रजक पुलिस थाना केवलारी के अपराध क्रमांक १/२००६ धारा ४०३, व अपराध क्रमांक २४/०६ धारा २७९,३३७, में फरार होना बताया तथा अन्य मामलो में पुछताछ जारी है। क्राईम ब्रान्च व्दारा पकड़े गये इस आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर थाना तुकोगंज के हवाले किया गया।
No comments:
Post a Comment