इन्दौर- दिनांक ०४ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक ३ जुलाई २०१० को १८ बजे श्रीमती रानी पति उमेश (२९) निवासी ४०३ स्कीम नं० ७८ इन्दौर की रिपोर्ट पर यही शीलनाथ केम्प कुलकर्णी का भट्टा के रहने वाले इसके पति उमेश पिता किशनलाल तथा सास कमलाबाई पति किशनलाल के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३, ५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया की शादी २० नवम्बर २००३ को उमेश पिता किशनलाल के साथ हुई थी इसके बाद से ही इसका पति उमेश सास कमलाबाई द्वारा दहेज मे एक लाख रूपये नगद लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति उमेश पिता किशनलाल तथा सास कमलाबाई पति किशनलाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ३ जुलाई २०१० को ११.५० बजे श्रीमती सपना परमार पति विजय परमार (१९) निवासी जेल लाईन भेरूगढ जिला उज्जैन की रिपोर्ट पर ४२६ भागीरथपुरा इन्दौर के रहने वाले इसके पति विजय परमार पिता लीलाधार परमार सास बसन्तीबाई पति लीलाधर तथा सुनील परमार पिता लीलाधर के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३४ भादवि, के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया सपना की शादी पिछले वर्ष २००९ में विजय परमार के साथ हुई थी, तभी से इसका पति विजय परमार, सास बसन्तीबाई परमार, तथा देवर सुनील परमार द्वारा दहेज में नगद रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस बाणगंगा द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति विजय परमार, सास बसन्तीबाई तथा देव सुनील परमार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment