इन्दौर- दिनांक ०७ जून २०१- पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मकरंद देउस्कर ने अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अरविन्द तिवारी को निर्देशित किया ,जिस पर श्री अरविन्द तिवारी ने उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री जीतेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त टीम के उप निरीक्षक किशन पंवार ,प्र.आर. विरेन्द्र शर्मा ,प्र.आर. संजय भदौरिया ,प्र.आर. पन्नालाल एवं आर. शिव बहादुरसिंह ,दिनेश सरगैया ,शैलेन्द्रसिंह अरविन्द को अंधे कत्लों की गुत्थी सुलझाने हेतु हिदायत दी । इस तारतम्य में दिनांक २० अगस्त २००९ को संजय यादव (सुनार) की संगम नगर पावर हाउस के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट के उद्देश्य से चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी । उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुऐ क्राईम ब्रांच की टीम ने तीन हत्यारों को मय चाकू व मोटर सायकल के गिरप्तार किया । अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अरविन्द तिवारी ने बताया कि लक्की उर्फ विशाल उर्फ बच्चा उर्फ शेखर पिता गेंदालाल गेहलोत उम्र २३ साल पूर्व में ४९/१ लक्ष्मीबाई नगर पान होजरी में रहता था । संजय यादव निवासी हम्माल कालोनी की लक्ष्मीपुरा में पूजा ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है दुकान पर संजय व उसका छोटा भाई रिंकू रहता था । लक्की की बैठक संजय की दुकान के पास ही थी जिससे कि संजय रात में जब दुकान बंद कर घर जाता था तो साथ में जेवर व नगदी भी ले जाता था जिसकी पूरी जानकारी लक्की को हो गई थी । वर्ष २००८ में लक्की अपने परिवार के साथ संजय गांधी नगर अनोप टॉकिज के पास रहने चला गया था जहां पर मोहल्ले में उसकी दोस्ती वतनसिंह राठौर पिता बजरंगसिंह जो नगर निगम में मस्टरकर्मी होकर पानी का टेंकर चलाता है तथा जोगेन्द्रसिंह पिता रंजीतसिंह यादव जो जायसवाल का रोड़ रोलर (सादा) चलाता है से हो गई। लक्की ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर अगस्त २००९ में संजय सोनी को लूटने की योजना बनाई उसने अपने दोस्तों को बताया कि सीधा-साधा काम है जिसमें ४-५ लाख रूपये आसानी से मिल जायेगें जिस रास्ते से संजय व उसका भाई रिंकू दुकान बंद कर जेवर व नगदी साथ लेकर वापस घर जाते है वह रास्ता कॉफी सूनसान रहता है । घटना से दो दिन पहले तीनों लोग संजय के घर जाते समय उसका पीछा करते रहे । दिनांक २०/०८/०९ को शाम सात सवा सात बजे करीब लक्की ,वतन राठौर व जोगेन्द्रसिंह ने गांजा पिया व तीनों वतनसिंह की मोटर सायकल हीरो होण्डा पेशन से संजय की दुकान के सामने पंहुचे ,संजय दुकान पर था तो तीनों लोग लक्ष्मीपुरा चौराहे पर आकर खड़े हो गये । लक्की संजय को देखने दोबारा दुकान पर गया तो देखा कि संजय दुकान बंद करने की तैयारी में है तब तीनों लोग मोटर सायकल से पावर हाउस के पास संगम नगर पर आकर खड़े हो गये । जैसे ही संजय यादव मोटर सायकल से अपने भाई के साथ पावर हाउस के पास पंहुचा तभी लक्की ने मिर्ची पावडर संजय व उसके भाई के उपर फैंका जिससे संजय व उसका भाई मोटर सायकल से गिर गये तो वतनसिंह ने संजय के उपर चाकू से चार-पांच वार किये व उसके भाई रिंकू से जेवर व नगदी का बैग छीनने का प्रयास किया परंतु संजय ने घायल होने के बावजूद भी लक्की व वतनसिंह को पकड लिया था तब जोगेन्द्रसिंह ने आकर दोनो को संजय की गिरप्त से छुडाया मौके पर १५-२० लोग एकत्र हो गये थे जिससे तीनों मोटर सायकल से इंदौर वायर फैक्ट्री होते हुऐ भाग गये । लक्की के विरूद्व थाना खजराना में हत्या एवं अन्य मामलों के प्रकरण पंजीबद्व है ,जिनमें व फरार है एवं उसके साथी वतनसिंह के विरूद्व थाना परदेशीपुरा में अवैध हथियार के प्रकरण पंजीबद्व है । तीनों आरोपियों से और भी अन्य मामलों में पूछताछ जारी है जिससे और भी कई वारदात खुलासा होने की संभावना है ।
No comments:
Post a Comment