Thursday, June 24, 2010

लूट के उद्देश्य से की गई थी महिला की नृशंस हत्या एक आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा गिरप्तार लूटा गया माल बरामद

इन्दौर -दिनांक २४ जून २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राईम) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि दिनांक ०४/०८/०९ को बुद्व नगर के पास खाली मैदान में शारदाबाई पति चरणनाथ निवासी अहिरखेड़ी की लाश मिली थी, जिस पर से थाना राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक ४९५/०९ धारा ३०२ भादवि का प्रकरण पंजीबद्व अज्ञात बदमाशों के विरूद्व किया जाकर उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर को निर्देशित किया गया था, किन्तु अभी तक उक्त अंधे कत्ल के संबध में कोई भी जानकारी न मिल पाने से संबधित अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिऐ क्राईम ब्रांच इंदौर निर्देशित किया गया था जिसमें क्राईम ब्रांच की टीम को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय ,आर. मनोज राठौर ,आर. रामपाल ,आर. रामप्रकाश बाजपेयी एवं आर. ओंकार पाण्डेय को उक्त अंधे कत्ल की पतारसी हेतु थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयंत राठौर के साथ लगाया गया था। उक्त टीम को सूचना मिली कि चंदन नगर क्षैत्र का रहने वाला बदमाश नवीन उर्फ रविन्द्र पिता एरनसिंह घटना वाली रात को अपने साथी के साथ सूर्यदेव नगर के पास स्थित कलाली के पास से जाते देखा गया था। इसी सूचना पर टीम ने संदेही नवीन उर्फ रविन्द्र के संबध में पतारसी की तो टीम को मालूम हुआ कि नवीन विगत एक वर्षो में तीन बार अपना निवास बदल चुका है। टीम के द्वारा अथक प्रयास करते हुऐ संदेही नवीन को पकड़कर पूछताछ की तो संदेही नवीन ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुऐ बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक ०३/०८/०९ की रात करीबन १०.१५ बजे बुद्व नगर के पास स्थित खाली मैदान जहां कि प्लाट कटे हुऐ है में बैठकर शराब पी रहे थे ,शराब खत्म होने पर साथियों द्वारा और शराब लाने की मांग की गई किन्तु किसी के पास पैसे न होने से असमंजस की स्थिती में घटना स्थल पर बैठे थे कि एक महिला पैदल-पैदल अपने सिर पर पोटली रखे हुऐ वहां से गुजरी तो इन लोगों द्वारा उक्त महिला को रोका जाकर शराब पीने के लिऐ रूपयों की मांग की गई इस पर से महिला ने उन्हें रूपये देने से मना कर दिया तो इन लोगों ने उस महिला के साथ छीना झपटी शुरू कर दी महिला द्वारा काफी विरोध किया गया एवं शोर भी मचाया गया किन्तु उसकी मदद के लिऐ कोई भी वहां नहीं पंहुचा चूंकि महिला द्वारा काफी शोर मचाया जा रहा था इसलिऐ इन बदमाशों ने महिला द्वारा पहनी गई साड़ी से उस महिला का गला कस दिया तथा एक बदमाश ने महिला को चुप रहने के लिऐ अपने पास लिऐ हुऐ चाकू से गले के पास वार कर घायल कर दिया  महिला के पास से नगदी रूपये १८०० एवं उसके द्वारा पहने गये चांदी के जेवरात छीन कर ले जाना बताया गया जिसमें से आरोपी नवीन उर्फ रविन्द्र से छीने गये जेवरातों की बरामदगी हो रही है। पकड़ा गया बदमाश नवीन उर्फ रविन्द्र एक शातिर नकबजन है जो पूर्व में थाना अन्नपूर्णा एवं चंदन नगर में नकबजनी के पांच प्रकरणों में गिरप्तार हो चुका है तथा दो साल की सजा भी काट चुका है ,पकडे गये बदमाश से अन्य घटित अंधे कत्ल एवं नकबजनी के अपराधों में पूछताछ की जा रही जिससे कई अन्य वारदातों के पर्दाफाश होने की संभावना है तथा इसके अन्य साथियों की तलाश क्राईम ब्रांच एवं थाना राजेन्द्र नगर द्वारा की जा रही है।      

No comments:

Post a Comment