Friday, May 28, 2010

६ वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के ८ दुपहिया वाहन बरामद

 इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०-  पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि, विगत कुछ समय से दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओ को रोकने एंव वाहन चोरो को पकडने के उददेष्य से अति. पुलिस अधीक्षक (देहात) पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देषन मे उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, प्र.आर. सीरीशबाबू तिवारी, व साहेबसिंह एवं आर. राकेश द्वारा डोंगरगांव चौकी के सामने वाहनों की चेकिग के दौरान वाहन चेक करते समय हरजीत एवं अशरफ को पकड़ा जो बिना नंबर की गाड़ी पर जा रहे थे। वाहनों के पेपर्स मांगने पर इनके वाहनों के पेपर्स नहीं थे। तथा इनसे पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये गाड़ी चोरी की है। तथा अन्य साथियों के बारे मे बताया जिनके नाम  १. हरजीत पिता गोपालसिह (१८) निवासी गवली पलासिया २. आशरफ पिता ताज मोहम्मद (२०) निवासी गवली पलासिया ३. संदीप पिता बाबूलाल वर्मा (३५) निवासी गांव धारवाड़ा ४. अमित पिता अरविंद तिवारी (१८) निवासी पीथमपुर ५. रोहित पिता मुकेश पाटीदार (१९) ग्राम जामली ६. गोलू उर्फ सुनिल पिता गोपाल (१६) निवासी धामनोद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनसे की गई पूछताछ मे इनके कब्जे से सीबीजी मोटरसायकल एम.पी. ११ एल.ई. १९४७, एम.पी. ०९ जे.एम. ५२४१, हीरोहोण्डा सीडी डीलक्स एम.पी. ०९ एम.एल. ४८८१, हीरोहोण्डा पेशन एम.पी. ०९ टी.वी. ४३०६, हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर एम.पी. ०९ के.एच. ४२१३, हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर एम.पी. ११ एम.एच. ३८३४, तथा एक बिना नम्बर की हीराहोण्डा स्प्लेण्डर व एक सीडी डीलक्स बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं तथा अभी इनसे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है। 

No comments:

Post a Comment