Friday, May 28, 2010

अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी को मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रान्च की टीम के उपनिरीक्षक अनिलसिंह चौहान आरक्षक राजभानसिंह, राजकुमारंिसंह, बशीरखान, सुरेश भतकारे एंव अरविन्द को लगाया। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जंजीर वाला चौराहा पर अवैध हथियार बेचने के लिये आ रहा है। मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर उप.नि. अनिलसिंह चौहान के नेतृत्व में टीम को रवाना किया, टीम द्वारा जंजीर वाला चौराहे पर बताये गये हुलिये के आधार पर पतारसी करने पर देखा कि वहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खडा हैं उसके पास जाने पर वह टीम को देखकर भागने लगा, टीम द्वारा घेराबन्दी कर उस व्यक्ति को पकडा उनसे पुछताछ की गई उसने अपना नाम राकेश गुर्जर पिता कैेलाश गुर्जर १९ साल नि. १५४, राजनगर थाना चंदननगर का रहने वाला बताया, उसके कब्जे से एक पिस्टल व एक रिवाल्वर एंव तीन कारतूस बरामद किए, उससे पूछताछ करने पर बताया कि उसने कालू उर्फ पंकज पिता ओमप्रकाश १९ साल नि. रूकमणिनगर एरोड्रम को एक १२बोर को कट्टा बेचा हैं इस आधार पर कालू को तलाशकर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। राकेश ने पूछताछ मे बताया कि वह गंधवानी जिला धार के सिकलीकरों से कम दामों में हथियार खरीदकर इंदौर शहर में इन्हें अच्छे दामों में अपरााधियों को बेच देता था, राकेश द्वारा बेचे गये अन्य व्यक्तियों से और भी हथियार बरामद होने की प्रबल संभावना है।
    पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment