इन्दौर- दिनांक १६ मई २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि आज दिनांक १६ मई २०१० के १६.३० बजे जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सपना संगीता रोड पर राजपाल होण्डा के सामने मल्टी की फस्ट फ्लोर पर तब्बू क्लिनिक मसाज सेनटर की आड में अनैतिक देह व्यापार का धन्धा किया जा रहा है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर द्वारा थाना प्रभारी जूनीइन्दौर आनन्द यादव व महिला थाना प्रभारी शशी कैथवास के मार्गदर्शन में एक टीम जिसमें थाना जूनीइन्दौर के प्रधान आरक्षक पुष्पराज, तेजसिह, महिला उप निरीक्षक रेखा प्रजापति, महिला थाने की प्रधान आरक्षक भागवन्ती, प्रधान आरक्षक गणपत, प्रधान आरक्षक जगदीश मालवीय, महिला आरक्षक सपना को घटना स्थल पर रवाना कर प्रधान आरक्षक पुष्पराज को ५०० रूपये का पुन्टरी नोट देकर भेजा गया, पुष्पराज द्वारा उक्त घटना स्थल पर जाकर उक्त पार्टी से सेंटिंग कर जैसे ही ५०० रूपये का नोट दिया इधर पुलिस टीम को इशारा कर बुला लिया , पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान से आगे के हाल मे मदीना नगर इन्दौर निवासी तब्बू उर्फ तबसुम पति रहीस खान (२५) तथा इसका भाई परवेज पिता यूसुफ खान (२४) तथा यही के रहने वाले एक अन्य दलाल परवेज पिता फिरोज (१८) को पकडा, पुलिस द्वारा दूसरे व तीसरे केबिन मे विजय पिता कृष्णदास नेमा (३२) निवासी किशनपुरा इन्दौर, मोनिका उर्फ मोनू पिता हुकमचन्द वर्मा (२२) निवासी विजयनगर इन्दौर, हरीश पिता वासुदेव कुमानी (३०) निवासी द्वारकापुरी इन्दौर, निकिता पति रूपेश जैन (२५) निवासी धनश्रीनगर इन्दौर, जितेन्द्र पिता किशनचन्द वाधवानी (३०) निवासी व्यकटेश मार्केट माणिकबाग इन्दौर, आकांक्षा उर्फ चीनू शर्मा पिता रामफेर शर्मा (२०) निवासी पाटनीपुरा इन्दौर, तथा पीछे के हाल मे अपना नम्बर आने का इन्तजार करते हुए नरेश पिता नन्दलाल सिंधी (३१)निवासी लाडकाना नगर इन्दौर को पकडा गया, पुलिस टीम द्वारा सभी आरोंपियो को महिला थाने लाकर इनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से १५ मोबाइल फोन तथा पॉच हजार ३५० रूपये नगद बरामद किये गये, पुलिस महिला थाने द्वारा सभी के विरूद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment