Sunday, May 16, 2010

अवैध रूप से हथियार बेचते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक १६ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने इन्दौर जिले में इन्दौर जिले में बढती हुई हथियारो की खरीद फरोख्त को मध्येनजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिह को अपराधियो की पतारसी कर पकडने हेतु आदेशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि द्वारकापुरी एवं राजेन्द्रनगर क्षैत्र के विकाश प्रतापसिह पिता दवेशंकरसिह निवासी २३ ए गोदावरी अपार्टमेन्ट राजेन्द्र एवं शिवा उर्फ गोलू पिता मुन्नालाल शर्मा (१८) निवासी द्वारकापुरी कालोनी दोनो अवैध हथियार बेचने का काम करते है। उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिह ने सूचना की तस्दीक, कार्यवाही, पतारसी हेतु सउनि संतोष पाण्डे की टीम के आरक्षक विनोदशर्मा, मनोज राठौड, रामप्रकाश, इत्तेखार खान, को पांबद किया गया, टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर आरोपी शिवा उर्फ गोलू पिता मुन्नालाल शर्मा (१८) निवासी द्वारकापुरी को पकडा, जिसके पास से ७.६५ बोर की एक पिस्टल कारतूस मिले। पूछताछ करने पर बताया कि यह पिस्टल मुझे विकास प्रतापसिह पिता दवेशंकरसिह निवासी २३ ए गोदावरी अर्पाटमेन्ट राजेन्दनगर ने बेचने के लिये दी है, तब टीम द्वारा विकास को पकडा तो उसके पास से भी ७.६५ बोर की एक पिस्टल कारतूस सहित मिली, जब टीम द्वारा थाना जूनीइन्दौर लाकर सख्तीो पूछताछ करने पर विकास ने बताया कि यह पिस्टले मुझे सोनू चौरसिया निवासी फूटीकोठी द्वारा दी गई है।आरोंपियो द्वारा पूछताछ मे यह बताया गया कि सोनू चौरसिया हमारे को पिस्टल लाकर देता है हम यह पिस्टलें ८-१० हजार रूपये मे बेचते है, फरार सोनू चौरसिया को पकडे जाने के बाद उससे और भी हथियार मिलने की प्रबल सम्भवना है आरोपियो से पूछताछ की जा रही है।  

No comments:

Post a Comment