Wednesday, March 17, 2010

चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, ३ मारूति कार एवं १ मोटर सायकल जप्त

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा एक शातिर वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ३ मारूति कार एवं १ मोटर सायकल कीमती करीबन तीन लाख रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। पकडे गये बदमाशों से ओर भी चोरी के वाहन बरामद होने की संभावना है, जिनसे नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल व थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है ।    पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री निवास वर्मा ने बताया कि, शहर में बढती हुई वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) मनोजंिसंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के नेतृत्व में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम प्र.आर. १९४५ षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ३४३ ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक ७७८ राजेश शर्मा को लगाया गया था। उक्त टीम द्वारा चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की ३ मारूति कार एवं १ मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम इन्दौर मनोजसिंह ने बताया कि, पकडे गये बदमाशों से अभी तक की पूछताछ में उक्त आरोपियों ने इंदौर शहर से तीन मारूति कार जिनके नम्बर एम.एच. ०८-ए-१०९ थाना मल्हार गंज क्षेत्र से, एक बिना नम्बर की मारूति कार थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र से चुराना स्वीकार किया है, तथा आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई मारूति कार एम.पी.०९/एच./५३४६ एवं मोटर सायकल हीरो होंडा पैषन जिसका नम्बर एम.पी.४३/बी.ए./५०३४ के संबंध में तथा अन्य प्रकरणों में पूछताछ की जा रही है, जिनसे ओर भी वाहन चोरियों का पता चलने की संभावना है। नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल ने बताया कि, दिनांक १६/३/२०१० को थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम के प्र.आर. १९४५ षिवकुमार मिश्रा, आर. ३४३ ओमप्रकाष सोलंकी, आर. ७७८ राजेष शर्मा द्वारा गुलजार चौराहे पर संदिग्धों की चैकिंग के दौरान मारूति कार नम्बर एम.एच.०८-ए-०१०९ में बैठे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने की कोषिष की गई तो मारूति कार के चालक द्वारा अपनी कार को भगा ले जाने के उद्धेष्य से एकदम तेजी से खातीवाला टैंक तरफ मोडा, हडबडाहट के कारण मारूति कार बंद हो गई, जिसमें बैठे तीनों व्यक्तियों को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया, एवं मौके पर मारूति कार के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई तो तीनों व्यक्तियों द्वारा आनाकानी की जाने लगी। तब उक्त कार के चोरी की होने की पूर्ण शंका होने पर धारा ४१(१-४) १०२ जा.फौ. ३७९ भादवि. में जप्त की जाकर आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने उक्त मारूति कार को मल्हार गंज क्षेत्र से चुराना बताया। पकडे गये आरोपियों से टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपियों ने २ अन्य मारूति कार एवं १ हीरा होंडा पेषन मोटर सायकल चुराना स्वीकार किया, जो पुलिस जूनी इंदौर द्वारा जप्त की जा चुकी है। पकडे गये आरोपियों के नाम (१) इमरान पिता बाबू खान उम्र २१ साल नि. भिष्ती मोहल्ला, सदर बाजार इंदौर (२) जावेद पिता कल्लू भाई उम्र २१ साल नि. सिकन्दराबाद कालोनी इंदौर (३) उस्मान उर्फ भय्यू पिता इदरीस उम्र ३५ साल नि. ५४० गांधी ग्राम नया रोड, खजराना, इंदौर तथा (४) गोलू उर्फ शफीक पिता रफीक कुरैषी नि. २२२/५ आमवाला रोड चन्दन नगर इंदौर हैं। उक्त चारों आरोपियों से अन्य अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है, जिनसे अन्य वाहन चोरी के प्रकरणों का भी पता चलने की संभावना है। उक्त चारों वाहन चोरों को पकडने में थाना प्रभारी आनन्द यादव की टीम प्र.आर. १९४५ षिवकुमार, आरक्षक ३४३ ओमप्रकाष सोलंकी, आरक्षक ७७८ राजेश शर्मा, आरक्षक १०१५ तेजसिंह, आर. ०४ पुष्पराजसिंह का विशेष योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।


       

No comments:

Post a Comment