Tuesday, March 23, 2010

दोनो भाईयों द्वारा अजनवी फिल्म से पे्ररणा लेकर एक को मृत बताकर १५ लाख बीमा राशि हड़पने के लिए ट्रक मे सवारी बिठालकर हत्या, दोनो भाई गिरफ्तार




इन्दौर- दिनांक २३ मार्च २०१० - दिनांक १८ जून २००९ को रात्री मे ११ बजे मे सिमरोल पुलिस को केसरीमल पिता फूलचन्द्र कुमावत निवासी ग्राम सिया थाना बीएनपी देवास ने सूचना दी कि मैं ट्रक नम्बर एमपी०९/केडी ८८४५ में कैला भरकर बुरहानपुर से इन्दौर जा रहा था। ट्रक में मेरा भाई सुनील केबिन मे सो रहा था और मै ट्रक चला रहा था, करीबन रात्री ११ बजे बाई घाट पर ट्रक में स्पार्किंग होने से अचानक आग लग गई। मैने अपने भाई को उठाया पर व नही उठा मै जान बचाकर ट्रक से निकल कर आया हॅू। ट्रक जल रहा है, मेरा भाई सुनील उसी मे जलकर मर गया है। सूचना पर तुरन्त पुलिस मौके पर पहुॅेची फायर ब्रिगेड बुलाई गई, ट्रक पूरी तरह से जल गया, तब आग बुझी ट्रक मे से जला हुआ शव निकाल कर पी०एम० कराया गया, तथा मर्ग जॉच की गई । मर्ग जॉच के दौरान सूचना मिली कि मृतक सुनील जिन्दा है, इस सूचना की तस्दीक करने पर पाया कि सुनील जीवित होंकर अपने गांव में आता-जाता है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण सत्येन्द्र शुक्ला द्वारा थाना प्रभारी सिमरोल सी.बी.एस.चढार के नेतृत्व में सउनि परिहार, सउनि, गोयल प्रधान आरक्षक विष्णु पंवार, आरक्षक संजयशर्मा, द्वारा मोहन पाटीदार, तथा राज मोर्य की टीम बनाई , ग्राम सिया में सूझबूझ से आरोपी सुनील पिता फूलचन्द्र कुमावत, व केसरीमल पिता फूलचन्द कुमावत की घेराबन्दी कर पकडा। पूछताछ मे जुर्म स्वीकार करते हुए आरोपियो ने बताया कि हमने अजनवी फिल्म से पे्ररणा लेकर योजनाबद्ध तरीके से १५ लाख रूपये का एलआईसी से सुनील कुमारावत का बीमा कराया। बीमा करने के बाद बुरहानपुर से इन्दौर के बीच ट्रक क्रमाकर एमपी०९/केडी ८८४५ में कैले भकर लाते समय देशगांव व धनगांव के बीच एक अज्ञात सवारी को बैठाया और ट्रक में व्हील पाने से उसकी हत्या कर के बाई घाट चौरल में ट्रक पर डीजल छिडक कर जला दिया, सुनिल को मृत घोषित कर गांव में उसका अंतिम सस्कार कर दिया तथा बीमा की राशी लेने के लिये प्रयास किया गया। आरोपी से पूछताछ कर अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश किया गया ,आरोपियो द्वारा बताये स्थल पर जानकारी ली गई तो दौडंवा निवासी रेमसिह पिता खूमसिह भीलाला के गुम होने की सूचना थाना भीकनगांव में दर्ज होना पायी गई।ं

No comments:

Post a Comment