Tuesday, March 23, 2010

चाकू व कट्टा अडाकर लूट करनें वाले दो बदमाश गिरफ्तार

थाना संयोगितागंज पुलिस ने बायपास रोड पर चाकू व कट्टा अडाकर लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार कर गत्‌ १७ मार्च २०१० को आशिष रिजेन्सी के सामने रिंगरोड से मोटरसायकल से जा रहे युवक से लूटी गई मोटर सायकल व मोबाइल फोन कीमती ३५ हजार रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर व दो देशी कट्टे व चाकू बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक १७ मार्च २०१० के २१.१५ बजे राजा राहुल सेन पिता मातादीन सेन (२९) निवासी ११/१ चन्द्रभागा मेन रोड जूनीइन्दौर जो अपनी मोटर सायकल टीवीएस स्टार एमपी-०९/एमआर/६८४६ से रिगरोड होकर पिपल्या हाना की तरफ जा रहा था उक्त घटना स्थल पर दोनो युवको ने चाकू व कट्टा अडाकर उससे उसका मोबाइल फोन एलजी कम्पनी का, उसका एक बेग, जिसमे कुछ कागजात रखे थे, व मोटर सायकल छीन कर भाग गये थे।घटना पर से थाना संयोगितागंज में लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई ।
        पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री मकरंद देऊस्कर द्वारा प्रकरण की पतारसी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक श्री पकंज पाण्डे के नेतृत्व में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री जैदी एवं उनकी टीम को लगाया ।
        आरोपीगण द्वारा घटना में एक्टिवा गाडी का उपयोग किया गया था अतः टीम के द्वारा एक्टिवा गाड़ी पर ध्यान केन्द्रित किया गया ।  टीम की लगातार की मेहनत और मुखबिरो से पूछताछ पर पुलिस को यह सूचना मिली कि रोषन पिता महेष भेसारे उम्र २१ साल नि. षिवपार्वती नगर पालदा इन्दौर के पास एक्टिवा गाडी है और उसका एक साथी दिनेष पिता मनोहर गोस्वामी उम्र १७ साल नि. ग्राम जामनिया भी उसके साथ रहता है ।
        तब पुलिस द्वारा अपना ध्यान दिनेष पिता मनोहर गोस्वामी पर केन्द्रित कर उसकी निगरानी की गई, तो दो दिन की निगरानी पर दिनेष पिता मनोहर गोस्वामी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आयी, जिस पर से संतुष्टि होने पर पुलिस द्वारा रोषन पिता महेष भेसारे एवं दिनेष पिता मनोहर गोस्वामी को पकडकर थाने लाकर सघन पूछताछ की और दोनो आरोपियों से उपरोक्त लूटी गई मोटर सायकल, एलजी कम्पनी का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर व एक देशी कट्टा बरामद कर लिया है। दोनो आरोपियो से अन्य लूट के मामलो मे पूछताछ की जा रही है, और वारदातो की पतारसी होने की संभावना है पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व द्वारा उक्त अपराध का पता लगाने वाली टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment