पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र, श्री मकरंद देउस्कर द्वारा अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को सूटकेस चुराने वाले गिरोह पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे उन्होने अपराध शाखा के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, आर० दीपक पंवार, ओमप्रकाश तिवारी, रज्जाक खान, विजयसिंह तथा मनीष जाट को दिनांक ४.१.१० को थाना संयोगितागंज क्षेत्र में एमवायएच टेम्पो स्टेण्ड से स्कार्पियो गाडी से सूटकेस उड़ाने की घटना की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था, उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना की जानकारी प्राप्त कर आरोपी के हुलिया व भागने की जानकारी प्राप्त की तथा मुखविर से चर्चा कर करने पर पता चला कि एक मद्रासी जैसे लड़के के हाथ में मेहरून रंग की सूटकेस लेकर संयोगितागंज क्षेत्र में आटो से रेल्वे स्टेशन जाने की फिराक में घूम रहा हैं इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त लड़के को पकड़कर पूछताछ करते उसने अपना नाम मारी मुत्थू पिता कबीर वेल नि० मिल्क कालोनी राज्यनगर श्रीरंगम त्रिचिल्लापल्ली (तमिलनाडू) का होना बताया। सूटकेस के संबंध में पूछने पर स्वयं का होना बताया शंका होने पर सूटकेस चैक करने पर उसमें फरियादी रोहित के.पी. चेरियन के नाम का चैक व दस्तावेज मिला जिस पर मारी मुत्थू से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि वह अपने साथी राजू, कमल, मनी, कृति, आर्य मुरूगन के साथ दिनांक ३.१.१० को उज्जैन आया तथा आर्य मुरूगन को प्लेटफार्म पर सामान की रखवाली के लिये छोड़कर अपने साथी के साथ इंटरसिटी एक्स. से दिनांक ४.१.१० को इन्दौर आया तथा दिन भर घूमकर मौके की तलाश में रहा तथा मौका मिलते ही एमवायएच टैम्पो स्टैण्ड के पास से फरियादी रोहित के.पी. चेरियन की स्कार्पियों से रूपये से भरा सूटकेस चोरी कर चंपत हो गया। सूटकेस से रूपये निकालकर उसके उक्त साथीगण अपने पास रख लिये तथा सूटकेस मारी मुत्थू को देकर उज्जैन स्टेशन पर मिलने का कहकर अलग अलग हो गये। आरोपी मारी मुत्थू से अभी तक ब्रीफकेस, चैक बुक-१०० चैक की, विभिन्न बैंकों की ९ चैक बुक, नगदी ३३०० रूपये, पासपोर्ट, पेनकार्ड, स्कार्पियों के रजिस्टे्रशन कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं। उसके अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment