पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर विट्टू सहगल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजीबाजार राजेश बघेल व उनकी टीम द्वारा अशोक कुमायू की हत्या करने वाले दो आरोपियो को हिरासत मे ले लिया है, तथा घटना मे उपयुक्त एक पिस्टल व दो कारतूस तथा ३१५ बोर का एक देशी कट्टा एक खाली खोखा आरोपी गोलू उर्फ मोहित के कब्जे से बरामद किया गया, तथा आरोपी अजय उर्फ नानू पंडित के कब्जे से एक पल्सर मोटर सायकल एमपी ०९एमजी/४४४३ बरामद की गई।
दिनांक २/१/२०१० को थाना रावजीबाजार के क्षैत्र गाडी अड्डा मुराई मोहल्ला मे अपनी आस्था पान दुकान पर बैठे अशोक कुमायू की दिन के करीब ४ बजे पिस्टल से गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसके भाई भीम कुमायू ने थाने पर रिपोर्ट लिखाई थी कि उसका एवं उसके भाईयो का रमेश टोकनीवाला व उसके लडके राहुल से पुराना विवाद है, उसी विवाद के कारण रमेश टोकनीवाला की पत्नी शोभाबाई ने षड़यंत्र रचकर अजय उर्फ नानू पंडित निवासी मालीपुरा व एक अन्य व्यक्ति जो जबलपुर का है के द्वारा अशोक कुमायू की हत्या कराई है, हत्या करते समय पल्सर मोटर सायकल देशी कट्टा व पिस्टल का उपयोग किया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रावजीबाजार पर धारा ३०७.३०२.१२०बी. ३४ भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
आज दिनांक ५ जनवरी २०१० को आरोपीगणो की तलाश करते रेल्वे स्टेशन के पास मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी नानू उर्फ अजय व उसका साथी साउथ तुकोगंज नोबल हास्पीटल की गली मे खडे है इस सूचना पर थाना प्रभारी रावजीबाजार राजेशसिह बघेल, उप निरीक्षक सी.एल.कटाारे, प्रधान आरक्षक लाखनसिह, आरक्षक दीपक थापा, उदयभान, अमरसिह, के साथ घेराबन्दी कर पकडा पूछताछ मे आरोपी गोलू उर्फ मोहित श्रीवास पिता संतोष (२०) निवासी छोटी ओमती थाना बेलबाग जबलपुर का होना बताया तथा अजय उर्फ नानू पंडित पिता महेन्द्र गिरी (२३) निवासी मालीपुरा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ पर दोनो आरोपियो ने घटना घटित करना कबूल किया तथा घटना मे उपयुक्त एक पिस्टल व दो कारतूस तथा ३१५ बोर का एक देशी कट्टा एक खाली खोखा आरोपी गोलू उर्फ मोहित के कब्जे से बरामद किया गया, तथा आरोपी अजय उर्फ नानू पंडित के कब्जे से एक पल्सर मोटर सायकल एमपी ०९एमजी/४४४३ बरामद की गई प्रकरण में आरोपिया शोभाबाई की तलाश जारी है, आरोपी गोलू उर्फ मोहित के विरूद्ध जबलपुर के विभिन्न थानो के कई अपराधिक मामले पंजीबद्ध है जिसकी जानकारी मंगाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment