पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी मोहम्मद हनीफ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेंचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Thursday, December 31, 2009
पेन्ट की जेब रूपये चुराने वाला बदमाश गिरफ्तार,
पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी मोहम्मद हनीफ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेंचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
०१ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १९६ जमानतीय, वारन्ट तामील,
१० आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार,
अवैध शराब की गतिविधियों में लिप्त ०६ युवक गिरफ्तार,
पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को ए०बी० गवली पलासिया इन्दौर से अबैध शराब बेचते हुए यही गवली पलासिया इन्दौर निवासी मुकेश पिता तुकाराम (२९), तथा कालूराम पिता मांगीलाल (४८) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से ५-५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को हाट मैदान महू से अबैध शराब बेचते हुए यही ग्राम कालाकुण्ड निवासी छोटीबाई पति मेवालाल कोशल (३५) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को शक्तिनाका गोतमपुरा आमरोड सावर्जनिक स्थान पर बैठकर शराब पीते हुए यही शक्तिनाका गोतमपुरा निवासी राधेश्याम पिता गंगाराम (२८) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से अद्धी बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को धाररोड बेटमा में आमरोड सावर्जनिक स्थान पर बैठकर शराब पीते हुए यही धार रोड बेटमा निवासी अनिल पिता पे्रमाजी भील (२०) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से आधा क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
जुऑ खेलते हुए आठ जुॅआरी गिरफ्तार,
पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Wednesday, December 30, 2009
०१ स्थाई, ५० गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय, वारन्ट तामील
०७ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर ९० वाहनो के चालान बनाये
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत ९० वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस द्वारा सभीे आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Tuesday, December 29, 2009
दुकान के सामने खडे रहने की बात पर मारपीट,
पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
महिला को डायन बताने वाले दो आरोपियो
पुलिस महू द्वारा दोनो आरोपी रमेश तथा चमरू के विरूद्ध धारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
२० गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय, वारन्ट तामील,
०२ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर ४१ वाहनो
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत ४१ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
३१ दिसम्बर-२००९ रात्रि यातायात के विषेष
यातायात विभाग ब्रीथ एनालाईजर यन्त्र के माध्यम से नषेड़ी वाहन चालकों की चेकिंग करते हुए, नषे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूध्द क्षेत्राधिकार से सम्बधित थानों में भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी । यातायात विभाग व्दारा नगर के सभी प्रमुख होटल मालिक/प्रबन्धकों को भी
३१ दिसम्बर की रात्रि के समय उनके यहॉ होने वाले आयोजन के सम्बन्ध में सख्त निर्देष जारी करते बताया कि वे अपने होटल में आने वाले वाहनों की पार्किग किसी भी स्थिती में मुख्य मार्ग पर न होने दें,एैसे सभी वाहनों की पार्किग होटल परिसर के अन्दर की जावे,और उनके स्वयं के सुरक्षागार्ड से होटल के मुख्य मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन पार्क न हो,एैसे व्यवस्था सुनिष्चित की जावे ।
उपरोक्त व्यवस्था के साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा आम वाहन चालकों एवं नगर के नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष के उपलक्ष्य वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं को तथा अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखते हुए यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करें ।
Monday, December 28, 2009
आम रोड पर झगडा कर, शान्ती भंग करते
पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
०१ स्थाई, १५ गिरफ्तारी व ८५ जमानतीय,
०१ आदतन अपराधी एवं ०४ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर ३० वाहनो
अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित दो बदमाश गिरफ्तार
Sunday, December 27, 2009
०१ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय,
०४ आदतन अपराधी एवं २१ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १२१ वाहनो
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १२१ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
अवैध शराब हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार
पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २००९ को इन्दौर स्टील फैक्ट्री के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही सावरियानगर इन्दौर निवासी नीरज पिता बिहारीलाल श्रीवास्तव (३२) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी शराब बरामद की।
पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २००९ को ग्राम रंगवासा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुभाष पिता जगदीश (२४) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से १९ क्वाटर देशी शराब बरामद की।
पुलिस बडगोंदा द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २००९ को मेन रोड बडगोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रमेश पिता प्रहलाद (५०) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी शराब बरामद की।
पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २००९ को आर.सी.एम. टाकीज के सामने महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही राज मोहल्ला महू के रहने वाले भावा पिता महेन्द्र सोनकर (३५), तथा अलकेश पिता महेन्द्र वर्मा (३२) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से २० लीटर देशी शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, December 26, 2009
नकली शांताबाई की पुलिस को तलाश
पुलिस थाना भवरकुआँ में दर्ज प्रकरण धारा 420.467.468.471.120 IPC में संजय कुमार खादीवाला निवासीकृशिविहार कालोनी इंदौर ने माकन नंबर 78 की जानकी नगर एक्सटेंशन इंदौर की माकन मालिक शांतिबाईपराशर की मृत्यु वर्ष 2001 में होने के बाद दूसरी औरत को नकली शांताबाई बनाकर वर्ष २००२ में फर्जी रजिस्ट्रीखुद के नाम करवाकर पंजाब नेशनल बैंक जवाहर मार्ग शाखा से 6 लाख रुपये का लोन ले लिया | पुलिस नकलीशांताबाई की खोज कर रही है पर इसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है |
०४ स्थाई, १७ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय, वारन्ट तामील
०४ आदतन अपराधी एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर ७३ वाहनो के चालान बनाये
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
Friday, December 25, 2009
तेज आवाज मे स्पीकर बजाने वाले के विरूद्ध प्रकरण
०४ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय, वारन्ट तामील
०४ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १४२ वाहनो के चालान बनाये
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार
Thursday, December 24, 2009
प्रोफेसर अमृता पंचोली के अन्धेंकत्ल की घटना मे प्रयुक्त चाकू आरोपी अनिल पटेल से बरामद
अफीम सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक २४ दिसम्बर २००९ को ००.१५ बजे सुरेन्द्रसिह पिता देवीसिंह पंवार (२२) तथा मुन्नबर पिता मेहमूद खान (३०) निवासी १३० साउथ तोडा इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दिनांक २३ दिसम्बर २००९ के २१.१५ बजें हकीमुउद्धीन बोहरा की दुकान के बाहर ५३ जवाहर मार्ग इन्दौर से उपरोक्त दोनो आरोपियो को अफीम बेचते हुए पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०-२४० ग्राम अफीम की दो शीशियों में भरी हुई ४८० ग्राम अफीम बरामद की हैं, बरामद की गई अफीम की कीमत ३० हजार रूपये बताई गई है। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दोनो आरोपी सुरेन्द्रसिह पिता देवीसिंह पंवार (२२) तथा मुन्नबर पिता मेहमूद खान (३०) निवासी १३० साउथ तोडा इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
०२ स्थाई, ५० गिरफ्तारी व १६० जमानतीय, वारन्ट तामील
०२ आदतन अपराधी एवं दो संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १६७ वाहनो के चालान बनाये
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
जुआ खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार
Wednesday, December 23, 2009
चाकू अडाकर लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक २३ दिसम्बर २००९ के ००.१५ बजे अंकित पिता मुकेश यादव (२५) निवासी ३९२/१७ नन्दानगर इन्दौर की रिपोर्ट पर स्कूटी क्रमाक एमपी-०९/एलई/ ४८१३ पर सवार दो अज्ञात लडको के विरूद्ध धारा ३०२ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ के २२.१० बजे फरियादी अंकित यादव अपने दोस्त इन्द्राज पिता खेदसिह (१८) निवासी नन्दानगर इन्दौर के साथ जा रहा था उसी समय उपरोक्त स्कूटी पर सवार दो अज्ञात लडको ने उनको रोककर मोबाइल व पर्स छीनने का प्रयास किया, विरोध करने पर चाकू से मारपीट की और एक एलजी कम्पनी का मोबाइल फोन, व पर्स छीन कर भाग गये। पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए उपरौक्त स्कूटी क्रमाक एमपी-०९/एलई/ ४८१३ पर सवार सूरज पिता मदनलाल सालवी निवासी मेघदूतनगर इन्दौर, तथा राजा पिता नरेश कुमार निवासी नन्दानगर इन्दौर को गिरफ्तार कर इनके द्वारा छीना गया पर्स व एल जी कम्पनी का मोबाइल फोन पुलिस परदेशीपुरा द्वारा बरामद कर लिया है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
०१ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११६१ जमानतीय, वारन्ट तामील
०४ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १३४ वाहनो के चालान बनाये
अवैध हथियार सहित आठ बदमाश गिरफ्तार
अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार
जुआ व सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त आठ गिरफ्तार
Tuesday, December 22, 2009
आईआईएम मे हुई प्रोफेसर की हत्या का पर्दाफॉश,
०३ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय, वारन्ट तामील
०३ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १४९ वाहनो के चालान बनाये
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार
चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त चार गिरफ्तार
Monday, December 21, 2009
धार्मिक स्थलो पर डिस्टरवेन्स करने, वाहनो को जलाने व धार्मिक भडकाऊ परर्चे बाटने दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
२३ वर्ष पुराना स्थाई नकबजन वारंटी गिरफ्तार
ऑइल डिपो के सिक्यूरिटी गार्ड द्वारा डिपो से पेट्रोल चुराने का प्रयास गार्ड गिरफ्तार
१६ गिरफ्तारी व १५० जमानतीय, वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १६ गिरफ्तारी व १५० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १६ गिरफ्तारी व १५० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
०४ आदतन अपराधी एवं २६ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १२९ वाहनो के चालान बनाये
चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र
अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार
जुऑ खेलते हुए ११ जुऑरी गिरफ्तार
अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार
Sunday, December 20, 2009
कटी गर्दन एवं धड़ का रहस्य सुलझा, आरोपी गिरफ्ताररूपयों के लेनदेन के कारण हुयी हत्या
चोरी करने की नीयत से घर मे घुसा बदमाश गिरफ्तार
०३ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय, वारन्ट तामील
०६ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १३७ वाहनो के चालान बनाये
अवैध हथियार सहित ०६ युवक गिरफ्तार
जुऑ खेलते हुए ०६ जुऑरी गिरफ्तार
अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार
Saturday, December 19, 2009
फरार आरोपियो की न्यायालय में उपस्थिति हेतु उद्घोषणा
०३ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय, वारन्ट तामील
०३ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १४८ वाहनो के चालान बनाये
अवैध हथियार सहित तीन युवक गिरफ्तार
जुऑ खेलते हुए पॉच जुऑरी गिरफ्तार
अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार
चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र
Friday, December 18, 2009
यातायात पुलिस द्वारा सुबिधा के लिए सभी कार्डो के लिए दो नई यूनिट
दो पहिया वाहन (यलो कार्ड), चार पहिया वाहन (व्हाइट कार्ड) वव्यवसायिक वाहनों (ब्लु कार्ड) एवं सी एन जी वाहनों के लिएग्रीन कार्ड के चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र
डी एस पी श्री प्रदीप चौहान, यातायात पुलिस इन्दौर से ज्ञात हुआ कि इन्दौर शहर के सभी वाहन चालकों की सुविधा के लिए निजी दो पहिया वाहन (यलो कार्ड), चार पहिया वाहन (व्हाइट कार्ड) व व्यवसायिक वाहनों (ब्लु कार्ड) के चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र बनवाने के लिये प्रातः १० बजे से शाम ५ बजे तक का समय यातायात थाना सेन्ट्रल कोतवाली में जारी रखा गया है व २२.१२.२००९ से विजय नगर पुलिस चोकी व महू नाका (यातायात) थाना पर यह सुविधा जारी रहेगी। डी एस पी श्री चौहान ने बताया कि व्यवसायिक एवं सी एन जी वाहनों के लिए ब्लु एवं ग्रीन कार्ड का प्रावधान रखा गया है जिसके अंतगर्त सभी यात्री वाहन, माल वाहक वाहन, स्कूल वाहन व समस्त प्रकार के वाहन जिनका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है उनके चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र बनाये जा रहे है। अतः वाहन संचालको से अनुरोध से है कि वे अपने चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र ३०.१२.२००९ तक बनबा लेवे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकेगी।परिचय पत्र बनवाने के लिये ड्रायविंग लायसेंस, बीमा, फिटनेस, परमिट की कॉपी एवं फाटो संलग्न करे।