Saturday, August 14, 2021

o मकान दिलानें के नाम पर धोखाधडी करनें वाला फरार आरोपी पुलिस थाना किशनगंज द्वारा गिरफ्तार

 


o   आरोपी प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद हो गया था फरार

 

इन्दौर दिनांक 14 अगस्त 2021 - शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, थानों पर पंजीबद्ध विभिन्न प्रकरणों मे फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों ककी धरपकड करनें के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एव पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंहु श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओ पी महोदय महू श्री विनोद शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी किशनगंज श्री शशिकांत चैरसिया एवं उनकी टीम को देकर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

                                पुलिस थाना किशनगंज पर दिनांक 15.06.21 को फरियादी मनोज उर्फ भरत पिता जगदीश वर्मा उम्र 44 साल निवासी 33 मेन स्ट्रीट महू के द्वारा आरोपियान 1. भरत भूषण उर्फ भोला पिता नंदकिशोर शर्मा निवासी उमरिया और 2. फिरोज उर्फ गब्बर पिता निजामुद्दीन उम्र 40 साल निवासी 169 टाल मोहल्ला महू के विरूद्ध मकान दिलाने के नाम पर धोखाधडी व अमानत में खयानत करने संबंधित रिपोर्ट करने पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 401/21 धारा 420, 406 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। इसी दौरान पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी फिरोज उर्फ गब्बर पिता निजामुद्दीन उम्र 40 साल निवासी 169 टाल मोहल्ला महू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद से ही फरार चल रहा था। प्रकरण मे एक अन्य फरार आरोपी की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही हैं।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत चैरसिया,  सउनि. रूपलाल मौरे का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment