Saturday, August 14, 2021

· थाना किशनगंज क्षेत्र अंतर्गत महिला के अंधे कत्ल का 12 घंटे में पर्दाफाश।

 ·        आरोपी पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में।

 

·        विधवा महिला के पुरुष मित्र ने ही दिया हत्या को अंजाम।

 

इंदौर- दिनांक 14 अगस्त 2021- पुलिस थाना किशनगंज को  दिनांक 13.08.21 को  सागर होटल के सामने फोर लेन रोड पर जंगल में एक अज्ञात महिला की लाश मिली । जिसकी सूचना पर से थाना किशनगंज पर मर्ग क्रमांक 80/21 धारा 174 दं.प्र.सं. का दर्ज किया जाकर जाँच में लिया गया । घटना स्थल पर टूटी हुई चप्पल , घांस पर खून के धब्बे , मृतका के कपडे , बिखरे हुए बाल तथा टूटा हुआ क्लेचर को देखते पाया गया की अज्ञात बदमाश के द्वारा मृतका के साथ मारपीट कर  उक्त महिला की हत्या कर दी गई है तथा शव को छिपाने की नीयत से झाड़ियों में फेंक दिया गया हैं। उक्त घटना पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 561/21 धारा 302 201 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।

            अज्ञात महिला का सड़ा गला शव मिलने व शिनाख्तगी नहीं होने के कारण आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । पुलिस के पास अज्ञात महिला की शिनाख्तगी करने के साथ - साथ अज्ञात आरोपी की तलाश करना भी एक चुनौती था । जाँच के दौरान अज्ञात महिला के दाहिने हाथ पर सीमा गुदा होना पाया गया जिसे पुलिस के द्वारा अज्ञात महिला की शिनाख्तगी करने के लिये महत्वूपूर्ण सुराग के रूप में लिया गया । जिसके उपरांत इन्दौर जिले के समस्त थानो पर गुमशुदगी संबंधित रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की गई।

           पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही व सफल प्रयासो से ज्ञात हुआ की धनराज पिता उदय सिंह कंवर भील उम्र 16 साल निवासी सिंगापुर टाउनशीप फेस 01 इन्दौर, की बहन सीमा पति केशरिया भील उम्र 35 साल निवासी सिंगापुर टाउनशीप फेस 01, जो कि 3-4 दिनो से लापता है । पुलिस को अज्ञात महिला की शिनाख्तगी में अहम सुराग मिलने के उपरांत पुलिस द्वारा तत्काल धनराज पिता उदय सिंह कवर से पुछताछ किया तथा शिनाख्तगी करवाई गई। जिसके द्वारा उक्त अज्ञात महिला की लाश को अपनी बहन सीमा पति केशरिया भील उम्र 35 साल के रूप में पहचान की गई । मृत्तिका की पहचान सीमा पति केशरिया भील के रूप में होने के उपरांत पुलिस के समक्ष नये सवाल आ गये की महिला इन्दौर की निवासी होकर थाना किशनगंज क्षेत्र में किस काम से आई होगी । उक्त सवालो के जवाब प्राप्त करने हेतु पुलिस द्वारा मृत्तिका के भाई धनराज व वेरू सिंह तथा शेरू सिंह से पुछताछ की गई तो पाया गया सीमा की दोस्ती व जान पहचान श्रीखण्डी जिला इन्दौर में रहने वाले सुरेश पिता प्रेमलाल कोदली भील के साथ थी ।

            उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा सुरेश पिता प्रेमलाल कोदली उम्र 41 साल निवासी श्रीखण्डी को पकडा तथा घटना के संबंध में पूछताछ की गई । जिससे ज्ञात हुआ की सुरेश भील निवासी श्रीखण्डी तथा मृत्तिका सीमा पति केशरिया भील 04 वर्ष पूर्व श्रीखण्डी में निवास करते थे। जहाँ से दोनो के बीच जान पहचान होकर दोस्ती हो गई थी । सुरेश ही सीमा के घर का खर्च व अन्य खर्चे उठाता था । सीमा के द्वारा सुरेश का फोन नहीं उठाना , रोज - रोज रूपये मांगना व चरित्र शंका की वजह से, सुरेश ने उसकी हत्या करने का मन बना लिया । सुरेश ने उसे चौपाटी बुलाया तथा अपनी मोटर सायकल पर बिठाकर सागर ढाबा के सामने ग्राम टीही की खाली भूमि में ले गया जहाँ पर सीमा के गले में पहने स्कार्फ से सीमा का गला दबाकर और जमीन में पटक कर उसकी हत्या कर दी जब सीमा की साँसे बंद हो गई तो सीमा के दो मोबाईल व पैर में पहनी चांदी की कढिया निकाल ली तथा सीमा की लाश को झाडियो में फेंक कर भाग आया । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

            इस प्रकार पुलिस थाना किशनगंज द्वारा अपनी कड़ी मेहनत व व्यवसायिक कार्यकुशलता के चलते घटना की सूचना मिलने के 12 घण्टे के भीतर ही, उक्त सनसनीखेज अंधे कत्ल की घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।

No comments:

Post a Comment