Monday, July 5, 2021

जिला बदर बदमाश अवैध हथियार के साथ पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में।

  

इंदौर- दिनांक 05 जुलाई 2021-  वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखने एवं जिला बदर बदमाशों की निरंतर चैकिंग के निर्देश दिये गये थे।

      पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सतत निगाह रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की क्षेत्र का एक जिला बदर बदमाश कोई अपराध करने की नियत से थाना क्षेत्र में अवैध रूप से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना एरोड्रम क्षेत्र के कुख्यात बदमाश जितेन्द्र उर्फ नाना पिता भागीरथ बैरागी उम्र 31 वर्ष निवासी 16 जय श्री नगर इंदौर को पकड़ा।

      आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई। उक्त बदमाश के विरूध्द जिलाबदर जैसी प्रभावी कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी बदमाश अवैध हथियार छुरा लिये पुरानी कलाली के पास पुलिस को देखकर भागा जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा। मौके पर बदमाश के पास से एक तेजधारदार लोहे का छुरा मिला जो आरोपी के विरूध्द धारा 25 बी आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई। बदमाश जिला दण्डाधिकारी इंदौर के आदेश दिनांक17.03.2021से आगामी 6 माह के लिये इंदौर शहर एवं उसके सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से बेदखल किया गया था जो बदमाश द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लघंन किया जाना पाये जाने पर म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।               

      बदमाश जितेन्द्र उर्फ नाना के विरूध्द इंदौर शहर के थाना रावजी बाजार, एरोड्रम इंदौर पर एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है।

      उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, प्रआर. दीनदयाल शर्मा, आऱ. कृष्णा पटेल, आर. पवन पाण्डेय  की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment