·
स्प्रीट ,चुस्की कलर,एसेंस से बनती थी नकली
अंग्रेजी शराब
·
कार्यावाही में 282 लीटर नकली जहरीली शऱाब
कीमती 1,24,000/- रूपये व स्कार्पियो वाहन MP 13 BA 2733 कीमती 5,00,000/- रूपये जप्त
· Mc Dowell’s no1, ROYAL STAG, CLASSICWHISKEY, RESERVE
WHISKEY ORIGINAL , देशी मदिरा प्लेन व मशाला शराब के नकली स्टीकर,
खाली बाटल / क्वाटर , ढक्कन व नकली होलोग्राम
जप्त
श्रीमान
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा व उप पुलिस महानिरीक्षक
इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पिछले दिने कई जिलो में जहरीली शराब से लोगो के
हताहत होने की सूचनायें प्राप्त होने पर सभी थाना प्रभारियों को जहरीली व नकली
शराब बनाने व बेचने का कार्य करने वाले बदमाशो पर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु
क्राईम मीटिंग में निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री
महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
महु श्री
पुनीत गेहलोद द्वारा इस बारे में विशेष निगरानी कर देहात क्षेत्र में सूचना
एकत्र कर कार्यवाही के आदेश दिए गये थे । जिस पर एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा
द्वारा आदेशो व निर्देशो के पालन में थाना
किशनगंज पर एक विशेष पुलिस टीम तैयार की गई ।
पुलिस टीम को दिनांक 03.07.21
को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की लखन आंजना पटेल के मकान ग्राम नावदा में अवैध
नकली जहरीली शराब का निर्माण व बाटलिंग का कार्य किया जा रहा है । वरिष्ठ
अधिकारियो के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की जाकर लखन आंजना पटेल के मकान ग्राम नावदा पर दबिश दी
गई । पुलिस टीम को देखकर स्कार्पियो वाहन क्रमांक MP 13 BA 2733 से भागने का प्रयास करने वाले बदमाश को पकडा
जिसने अपना नाम हेमन्त पिता पूनमचंद
लूनिया उम्र 46 साल निवासी ग्राम नावदा सरकारी स्कूल के पास/ ग्राम खेडा सागौरकुटी
जिला धार,
/ सांईनाथ कालोनी केट रोड राऊ का होना बताया । तथा स्कार्पियो कार
क्रमांक MP 13 BA 2733 को चैक करते पिछली सीट पर 02 नीले रंग 30 30
लीटर की भरी हुई केनें मिली जिनका ढक्कन खोलकर चैक करते उसमें तीक्ष्ण गंध आई उक्त
दोनो केनों में कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब मय वाहन के जप्त कर
आरोपी को धारा 34(2) ,49 ए आबकारी एक्ट के अंतर्गत विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
बाद संदेही लखन आंजना पटेल के
मकान के दर दबिश देते मकान के अंदर हाल में 1.लखन पिता शंकरलाल आंजना पटेल उम्र 24
साल निवासी पंचायत चौक नावदा 2 संदीप मालवीय पिता गजेन्द्र मालवीय उम्र 21 साल
निवासी पुरानी तहसील के पास महूगांव 3. विक्रम पिता हुकुमचंद वर्मा जाति लोधी उम्र
40 साल निवासी लोधेश्वर मंदिर के पीछे गायकवाड 4. दीपक चौहान पिता विजय चौहान उम्र
30 साल जाति लूनिया निवासी वार्ड नं 20 ग्राम खेडा जिला धार 5.लालजी पिता रामनाथ
उम्र 54 साल निवासी वार्ड नं 20 ग्राम खेडा धार 6. गोविन्द उर्फ बंशी पिता पूनमचंद
लूनिया उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं 20 ग्राम खेडा धार 7. अमन उर्फ अप्पू पिता
दिनेश चौहान उम्र 20 साल जाति लूनिया निवासी वार्ड नं 20 ग्राम खेडा धार नामक कुल
07 व्यक्ति मिले जिनसे नकली शराब बनाने के संबंध में पुछते स्वतः सभी ने हेमन्त
लूनिया के साथ मिलकर स्प्रीट ,चुस्की कलर , एसेंस का उपयोग कर नकली जहरीली शराब
बनाना बताया ।
अवैध संचालित नकली शराब की
फैक्ट्री से 58 बाटल नकली जहरीली शराब भरी हुई जिसपर रायल स्टेज क्लासिक व्हिस्की
का लेबल लगा हुआ तथा 855 देशी मदिराय शराब
के क्वार्टर 200 एम एल तथा 40 देशी मदिरा मशाला 200 एम एल जिनमे नकली जहरीली शऱाब
भरी होकर सभी बाटल व क्वार्टर पर कूट रचित होलोग्राम , स्टीकर लगे तथा आरोपी
हेमन्त लुनिया के कब्जे से 60 लीटर जहरीली शराब कुल 282 बल्क लीटर जहरीली शराब
कीमती 1,24,000/- रूपये की जप्त की गई साथ
ही मौके से रेपरिंग मशीन Mc
Dowell’s no1 ,RESERVE WHISKY ORIGINAL के कुल
76 स्टीकर , खाली रायल स्टेज की बिना रैपर , स्टीकर की बाटलें कुल 75, Mc Dowell’s WHISKY के कुल
77 ढक्कन तथा 05 ROYAL STAGE CLASSICWHISKY के ढक्कन भी जप्त किये गये ।
इस प्रकार उक्त आरोपियो के द्वारा आम मदिरा प्रेमी लोगो के साथ छल कपट कर ,
कूटरचित बाटल , स्टीकल, होलोग्राम
का उपयोग कर आपराधिक षडयंत्र कर नकली जहरीली शराब जो कि मानव जीवन व स्वास्थ्य के
लिये क्षतिकारक है का निर्माण व बाटलिंग की जाना पाया गया । आरोपियो के विरूद्ध
अपराध क्रमांक 445/21 धारा 34(2),49ए म.प्र. आबकारी अधिनियम व धारा 420,467,468,471,120बी भादवि का
पंजीबद्ध किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत
चौरसिया के निर्देशन में , उनि. अनिल
चाकरे , उनि. बलराम रघुवंशी , सउनि कुवंर सिंह बर्डे , प्र.आर. 513 मोहन देवङा ,
प्र.आर. 2332 मुन्नालाल यादव , प्र.आर. 594
सुभाष , प्र.आर. 812 पंकज कटारे , प्र.आर.2418
मुकेश नागर , प्र.आऱ. 2190 योगेश रघुवंशी , आर. 3031 फतेह सिंह जाट , आर.2677 मुकेश , आर. 431 रणजीत , आर. 1888 रामेश्वर , आर. 1815 भरत जाट , आर. 3609 दीपक पाटीदार , आर. 109 अनूप तिवारी की मुख्या
भूमिका रही है ।
आरोपियों का आपराधिक विवरण
**आरोपी हेमन्त पिता
पूनमचन्द्र लूनिया थाना पलासिया के अपराध क्रमांक 351/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
में फरार होकर 2000/- रूपये का ईनामी बदमाश है ।इसके विरूद्ध थाना किशनगंज पर कुल
11 अपराध , थाना सागौर जिला धार पर कुल 02 अपराध( हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट ) , थाना बेटमा पर कुल 02 अपराध ( लूट , आर्म्स
एक्ट ) , थाना छत्रीपुरा, राजेन्द्र नगर
,पलासिया , अन्नपूर्ण व पीथमपुर जिला धार
पर 01-01 अपराध पंजीबद्ध है । इस प्रकार कुल 20 अपराध दर्ज है ।
** आरोपी विक्रम पिता हुकुमचन्द्र वर्मा के
विरूद्ध थाना किशनगंज पर कुल 06 अपराध , थाना छत्रीपुरा पर कुल 02 अपराध , संयोगितागंज व पलासिया में 01-01 अपराध
पंजीबद्ध है इस प्रकार कुल 10 अपराध दर्ज है ।
** आरोपी गौतम पिता अजय
कश्यप निवासी सारवन मोहल्ला महू के विरूद्ध थाना महू पर 01 अपराध शराब विक्रय करने
का पंजीबद्ध है ।
** आरोपी दीपक पिता
विजय चौहान निवासी खेडा सागौर के विरूद्ध थाना सागोर जिला धार पर 01 अपराध शराब
विक्रय करने का पंजीबद्ध है ।
** आरोपी गोविन्द पिता
पूनमचन्द्र निवासी केडा सागौर के विरूद्ध थाना सागौर जिला धार पर 01 अपराध मारपीट
करने का पंजीबद्ध है ।
No comments:
Post a Comment