Monday, July 19, 2021

शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये, पुलिस ने जनता के बीच पहुंच जानी उनकी समस्याएं तथा महत्वपूर्ण सुझाव

 


इंदौर - दिनांक 19 जुलाई 2021- शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व व्यवस्थित बनाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 19.07.2021 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अजीत सिंह चौहान व उनकी टीम द्वारा शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रं-3 के व्यस्ततम बाजारों व स्थानों पर ट्रेफिक से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर यातायात को व्यवस्थित व बेहतर करने के उद्देश्य से क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। 


इस दौरान डीएसपी श्री अजीत सिंह  चौहान व नगर निगम झोनल अधिकारी श्री बसंत गोगड़े द्वारा देवी अहिल्या मंडल अध्यक्ष गजानंद जी गावड़े, वार्ड पालक विष्णु जी तिवारी, वार्ड संयोजक राजेंद्र केलोनिया के साथ क्षेत्रीय ट्रैफिक की समस्या को लेकर शहर के स्नेहलतागंज, जेल रोड़, पत्थर गोदाम रोड, नयापुरा, काछी मोहल्ला, सिक्ख मोहल्ला, लोधी मोहल्ला क्षेत्र में निरीक्षण कर, यातायात को व्यवस्थित करने हेतु की जाने वाली कार्यवाहियों जैसे मार्केट में गाड़ियों की व्यवस्थित पार्किंग, नो एंट्री में प्रवेश नहीं करने, मार्केट में लोडिंग वाहन व ठेले आदि से होने वाली परेशानियों, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही आदि समस्याओं के निदान पर चर्चा की गयी। 

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरकिरगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने यातायात को और ज्यादा व्यवस्थित करने के लिये अपने विचार भी रखे तथा इसमें पुलिस का पूरी तरह सहायोग करने का आश्वासन दिया गया।



No comments:

Post a Comment