Monday, July 19, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 19 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 112 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

34 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को 04 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 28 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, शाविर उर्फ मेंढु, शेख सद्दाम और वसीम, साजिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को 04.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लायप जीम पलासिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, जितेंद्र पटेल, राहुल पाल, लोकेश गनगोर, गर्वित जागनी, सुरज, अभिषेक, सुरज खटवा, मोहित, जितेंद्र, राजकुमार, जितेंद्र, भुपेंद्र, छोटु, लोकेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, हेमराज, राजेश, राजु गौंड, सुरेश, कमलेश गौंड, संजु गौड, विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1660 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम खुडैल बुजुर्ग सरकारी स्कुल के पीछे थाना खुडैल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, सईद, असलम, पप्पु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह तरफ रोड पर गणेशबाग के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 973 ई स्कीन न 51 माता मंदिर के पास इन्दौर निवासी नरेंद्र पिता कमलसिंह और 15 गणेबाग कालोनी इन्दौर निवासी इंद्रजीत सिंह पिता चदंनसिंह भट्टा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से लोडिंग पिकअप वाहन क्र एमपी 09 जीजी 6674 व 684360 रूपयें कीमत की 468 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी मैदान इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, आलोक नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी कलाबाई और राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चकोर ढाबा जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, चकोर ढाबा जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर निवासी रामदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिगोंनिया मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, दिलीप नगर इन्दौर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2300 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा गांगलखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, गंागलखेडी निवासी मोरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाकाल होटल तिराहा एबी रोड मांगलिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, केलोद कांकड थाना लसुडिया निवासी नाहरसिंह और मनोहर मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से मो सा एचएफ डिलक्स क्र एमपी 09 वीव्हाय 9427 एवं 2800 रूपयें कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम आगरा निवासी इदंरसिंह और सुदामा और मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2020 कांें 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिलन चौराहा आटो स्टेंड के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी निवासी सिद्दीकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2020 कांें 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामनें मार्ग 9 खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, जी 24 सुदामा नगर थाना द्वारकापुरी निवासी यज्ञांत उर्फ कांहा लिखार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2020 कांें 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संचार नगर चौराहा बगीचें के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 153 प्रकाश चंद्र सेठी नगर इन्दौर निवासी आकाश पिता सुरेश सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास छोटी खजरानी इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 87 छोटी खजराना निवासी रिंकु पिता मुन्नालाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 22.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचौली हप्सी चौराहा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सम्राट नगर खजराना निवासी सोहेल पिता वहीद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मसानिया के पीछे दिवाल के पास जीवन की फेल और एनटीसी ग्राउंड देशी कलाली मालवा मिल इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, आनंद और पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीटखेडी नाले किनारें इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 10 मुसाखेडी सीताराम पब्लिक स्कुल के पास इन्दौर निवासी तेजु भाबोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 10.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडवाल कालोनी भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राज पिता दिलीप रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिंगरोड काम्पलेक्स के पीछे मुसाखेडी इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी ब्रीज के नीचे इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शुभम पिता रितिक शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीएसएनएल आफिस के पास सर्विस रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 355 बालदा कालोनी मंहुनाका इन्दौर निवासी चदंन और दीपक राणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राजु, संतोष, रजत चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment