Tuesday, June 8, 2021

अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।


o पुलिस थाना हीरानगर द्वारा 24 घण्टों के अन्दर अंधे कत्ल का पर्दाफाश करतें हुए 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।


o आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 03 चाकू, हत्या मे प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं मृतक की मोटर साईकल बरामद ।

 

इन्दौर दिनांक 08 जून 2021 -पुलिस थाना हीरानगर पर दिनांक 07.06.2021 को सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि विशाल चैकसे के ईट के भट्टे भानगढ पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी है। उक्त सूचना पर हीरानगर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात मृतक के शव को अभिरक्षा मे लेकर, उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। 


घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा तत्काल ही अज्ञात मृतक की पहचान कर घटना का पर्दाफाश करने एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करनें के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-3 श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इन्दौर श्री निहित उपाध्याय द्वारा मौके पर पहुंच कर थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा के नेतृत्व मे 03 पुलिस टीमों का गठन कर तीनो टीमों को प्रथक प्रथक कार्य सौंपते हुए अज्ञात मृतक की पहचान करने व उसके हत्यारों को पकडने के निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।


  पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए घटना की सूचना प्राप्त होने के 05 घण्टे के भीतर ही अज्ञात मृतक की पहचान कर ली गई, जिसकी पहचान मृतक संदेश शर्मा पिता ललित शर्मा उम्र 21 साल निवासी बजरंग नगर इन्दौर के रूप मे हुई जो रविवार दिनांक 06.06.2021 के दोपहर 12.00 बजे अपनी मोटरसाईकिल लेकर घर से निकला था और गायब था। इसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा मृतक संदेश शर्मा की हत्या और हत्या मे लिप्त बदमाशो की पतारसी हेतु युध्द स्तर पर प्रयास किये। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि श्रीकृष्ण एनक्लेव उज्जैन रोड इन्दौर सोनू उर्फ बटेरी विश्वकर्मा पिता हरिनाथ विश्वकर्मा उम्र 18 साल से संदेश शर्मा का झगडा हुआ था इस आधार पर सोनू उर्फ बटेरी को तलाश कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर गहनता से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ संदेश शर्मा की हत्या करना स्वीकारा। हत्या के दो दिन पूर्व संदेश शर्मा की महिला मित्र को सोनू विश्वकर्मा द्वारा फोन कर बातचीत की गई थी जिससे संदेश शर्मा बहुत नाराज हो गया। तब संदेश शर्मा ने शनिवार के दिन सुबह हीरानगर मेन रोड पर सोनू विश्वकर्मा को गिराकर उसके साथ मारपीट की एवं उससे पांच हजार रुपये छीन लिये इस बात से सोनू विश्वकर्मा संदेश शर्मा से गुस्सा होकर बदला लेने की योजना बनायी। उसने अपने साथी ललित उर्फ केला गुरू पिता गोविन्ददास चैरसिया उम्र 19 साल निवासी गौरीनगर, अजय पिता रामप्रकाश यादव उम्र 18 साल निवासी जनकपुरी कालोनी एमआर 10 इन्दौर, संजय पिता गणेश अहिरवार उम्र 23 साल निवासी भाग्य लक्ष्मी कालोनी इन्दौर, रितिक उर्फ लड्डू पिता दिलीप सिसोदिया उम्र 20 साल निवासी गौरीनगर इन्दौर के साथ योजना बनाकर संदेश शर्मा को श्रीकृष्ण वाटिका एम.आर.10 पर बुलाया। वहां से नशा करवाने का कहकर संदेश की पल्सर मोटरसाईकिल व सोनू की मोटरसाईकिल से भानगढ ईट भट्टे पर जाकर संदेश शर्मा की सोनू विश्वकर्मा, ललित चैरसिया व संजय अहिरवार द्वारा चाकूओ के कई वार कर हत्या कर दी गई। लड्डू व अजय यादव द्वारा संदेश के हाथ पैर पकडे गये इसके बाद सभी आरोपी घटना स्थल से भागकर अपने अपने घर चले गये मुख्य आरोपी सोनू विश्वकर्मा उज्जैन भाग गया। सभी आरोपी सोनू, संजय, अजय, ललित उर्फ केला गुरू, रितिक उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मृतक संदेश शर्मा की पल्सर मोटरसाईकिल व हत्या मे प्रयोग किये गये हथियार आरोपियों की निशादेही पर जप्त कर लिये गये है। प्रकरण मे थाना हीरानगर मे अपराध क्रमांक 387/21 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है । 

उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश करनें मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा, उनि. कमलकिशोर, उनि संजय धुर्वे,  प्र.आर. 898 विनोद पटेल, आर. 3315 इमरत यादव, आर. 1277 विशाल जादौन, आर. 265 विजयसिह गौर, आर. 1546 जितेन्द्र मण्डलोई, महिला आर. सूर्यावती, सैनिक मुद्रिका तिवारी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला पूर्व इदौर द्वारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है ।

No comments:

Post a Comment