· आरोपी के कब्जे से 15 साइकिल जप्त।
·
आरोपी ने थाना तिलक नगर ,कनाडिया एवं खजराना क्षेत्रों में की
थी साइकिल चोरी।
इंदौर
-दिनांक 24 जून 2021- शहर मे वाहन चोरी की घटनाओ
पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरो की धरपकड कर चोरी का मश्रुका बरामद करने हेतु
पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए
इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व )
श्री आशुतोष बागरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( पूर्व ) झोन क्रमांक 02 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक
खजराना जिला श्री अनिल सिंह राठौर के मार्गदर्शन में कार्रवाई कार्यवाही करते हुए
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना तिलक
नगर पर दिनांक 23.06.2021 को फरियादी
प्रज्ज्वल शर्मा पिता अमित शर्मा उम्र 23 साल निवासी – 49 वंदना नगर मेन इंदौर ने थाने पर अपनी साइकिल
जिसका कलर ब्लेक एवं न्यून- आरेन्ज कलर
में अंग्रेजी में NEWTRON
लिखा
हुआ है एवं फ्रेम नं SK2014427072 है अपने घर की पार्किंग से चोरी जाना बताया था, जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 203/21 धारा 379 भा द वि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया
।
थाना प्रभारी तिलक नगर द्वारा साइकल चोरों की
पतारसी हेतु टीम को लगाया। टीम को इलाका भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना
मिली कि स्कीम नम्बर 140 मे
एक व्यक्ति ऑनडोर के पास खड़ा है जिसके पास चोरी की साइकिल है । इस सूचना पर उक्त
टीम के द्वारा घेराबंदी कर मौके पर पहुंचकर वहां खड़े संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, नाम पता पूछते मोहम्मद नजीर पिता फज्जू शाह उम्र 35 साल निवासी न्यू खिजराबाद कालोनी (गली
नं 05 ) खजराना इंदौर
इन्दौर का बताया । आरोपी के पास मिली साइकिल में पूछताछ करते दिनांक 23.06.2021 को वंदना नगर
इंदौर से चोरी करना स्वीकार किया गया जो थाना तिलक नगर के अपराध क्रमांक 203 / 2021 धारा 379 भा.द.वि. का मश्रुका होने से जप्त कर
आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी नजीर पिता
फज्जू शाह उम्र 35 साल निवासी
न्यू खिजराबाद कालोनी (गली नं 05 ) खजराना
इंदौर इन्दौर से पूँछताछ करते अन्य 14 साइकिल भी अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी करने
बताया जिन्हे भी जप्त किया गया है । उक्त चोरी की साइकिलो के संबंध में जानकारी
प्राप्त की जा रही है तथा आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा
रही है।
आरोपी से जप्त साइकिलो का प्रकार निम्न है-
(1)
GANG साईकिल जिसकी फ्रेम न sk2014427072
(2)काले रंग हिरो
कम्पनी की साईकिल फ्रेम नं. N8K42456
(3)
हिरो
कम्पनी कि साईकिल फ्रेम नं. Y18F57746
(4)पेरेड ग्रीनरंग
पिरो कम्पनी कि जिसका फ्रेम नं.Y19FD14995 है
(5)
एक
काले रंग कि PROMUNT-TOUR
B RMDPA जिसका
फ्रेम नं. LT170525 है।
(6)एक काले रंग कि
हरी गुलाम (HERCULES)
कम्पनी
कि जिसका फ्रेम नं.BAP12616 है।
(7)एक काले रंग कि
साईकिल(SKYROCK)
कम्पनी
कि जिसका फ्रेम नं. SK17B520509 है।
(8)एक काले रंग कि
साईकिल बितविन कम्पनी कि जिसका फ्रेम नं.N20574046 है।
(9)
एक
काले रंग कि साईकिल (BTWIN) कम्पनी कि साईकिल जिसका फ्रेम नं. Tl 117020096 है।
(10)
एक
हिरो(sprint) कम्पनी कि
साईकिल जिसका फ्रेम म नं.jko101774 है।
(11)
एक
हिरो (nuke)कम्पनी कि जिसका
फ्रेम नं. 192483008 है।
(12)
एक
(honey) avon कम्पनी कि जिसका
फ्रेम नं.el63461 है।
(13)एक (jaspkr) कि कम्पनी कि
साईकिल जिसका फ्रेम नं. El 63461 है।
(14)
एक
(rockr) कम्पनी साईकिल
जिसका फ्रेम नं. K101227357 है
(15)
एक(
hercues )कम्पनी साईकिल
जिसका फ्रेम नं. Xmo7815 है
उक्त
कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तिलक नगर श्रीमती मंजू यादव व उनकी टीम के स उ नि
प्रदीप कुमार बर्वे , स उ
नि गणेश मुझाल्दा ,
आरक्षक
604 राहुल शुक्ला, आरक्षक 1535 अनिल ,आर 1498 हेमन्त की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment