Thursday, June 24, 2021

शातिर नकबजन, पुलिस थाना संयोगितागंज की गिरफ्त में

 आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के और बर्तन सहित करीब 1,30,000 रूपये का सामान बरामद।

 

इंदौर - दिनांक 24 जून 2021- शहर में चोरी/ नकबजनी, वाहन/मोबाइल चोरी, संपत्ति संबंधी अपराधों आदि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती पूर्ति तिवारी   द्वारा थाना क्षेत्रों में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसके अनुक्रम में  कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा एक शातिर नकबजन को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

            दिनांक 29.05.2021 को फरियादी दीपक पिता हरीश गोयल निवासी 304 - ए संस्कृति परिसर आईडीए बिल्डिंग संवाद नगर रोड इंदौर एवम् दिनांक 14.06.2021 को फरियादी हितेश पिता मोहन लाल बोकाड़िया निवासी फ्लैट नंबर 213-214 बृजेश्वरी टॉवर प्रकाश नगर नवलखा इंदौर द्वारा थाना संयोगितागंज पर रिपोर्ट किया की कोई अज्ञात बदमाश घर का नकुचा तोड़कर घर की अलमारी में रखे चांदी की रकम , बर्तन , बैंक लॉकर की चाबिया एवम् नकदी चोरी करके ले गया है । रिपोर्ट पर थाना संयोगितागंज पर अपराध क्रमांक 171/21 धारा 457,380 भादवि एवम् अपराध क्रमांक 187/21 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।

            थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा प्रकरण में आरोपी व माल मुलजिम की पतारसी हेतु टीम का गठन कर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।  विवेचना के क्रम में घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखते दो व्यक्ति हाथ में टामी लिए घर के मुख्य द्वार का नकुचा तोड़कर अंदर जाते हुए एवम् चोरी कर बाहर निकलते हुए दिखे।  उक्त फुटेज के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई की दोनों नकबजन हुलिए अनुसार सिकलीगर है और आकाश नगर इंदौर में सिकलीगर रहते है । पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करते दोनों नकबजन की पहचान 1. बलवीर सिंह उर्फ गोलू पिता राजू सिंह पटवा जाति सिकलीगर निवासी 39 आकाश नगर इंदौर एवम् उसके जीजा 2. अमल पिता करतार सिंह सिकलीगर निवासी 556 आकाश नगर इंदौर के रूप में हुई । पुलिस द्वारा दबिश दी जाकर बलवीर सिंह उर्फ गोलू को पकड़ा, जिसने इन दोनों घटनाओ को अपने जीजा अमल सिंह के साथ अंजाम देना बताया।

           पुलिस द्वारा आरोपी बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है एवं उसके कब्जे से दोनों प्रकरण में चोरी गया मश्रूका - चांदी के सिक्के 83 , चांदी का डिनर सेट 1, सोने की अंगूठी , सोने का पेंडल  , चांदी की बिछुड़ी 16, चांदी की पायल 21 जोड़ , चांदी कटोरी , प्लेट ,चम्मच । चांदी के गिलास 3 कुल मश्रुका कीमती करीबन 1 लाख 30 हजार रुपए का जप्त किया है। प्रकरण का अन्य आरोपी अमल सिंह फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।  आरोपी से अन्य चोरी की वारदात आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

 

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम के उप निरीक्षक दीप सिंह परमार , आरक्षक कालीचरण , आरक्षक रिंकू सिंह तथा थाना तेजाजीनगर के आरक्षक कृष्ण चंद शर्मा आरक्षक चालक पन्ना लाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment