Wednesday, June 23, 2021

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।


▪️ आरोपी से कब्जे से कुल 20 ग्राम ब्राउन शुगर  जप्त , जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत हैं लगभग 01 लाख रूपये ।


▪️ आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी , ब्राउन शुगर के सौदागरो का खुलासा संभावित । 


इंदौर- दिनांक  23 जून 2021-   पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं अवैध मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी व पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे  अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच व थानों की टीमों को निर्देशित किया गया था।


     उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्राँच को दिनांक 22/06/2021 को मुखविर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राजकुमार सब्जी मण्डी के पास अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिये खडा है । सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्राँच व थाना परदेशीपुरा की टीम मौके पर पहुँची व वहाँ से एक संदिग्ध आरोपी प्रवीण पिता  प्रताप महोनिया उम्र 23 साल नि. 247 भील कालौनी मूसाखेडी इंदौर को घेराबंदी कर पकडा जिसकी विधिवत तलासी लेते आरोपी प्रवीण के कब्जे से अवैध रुप  से 20 ग्राँम ब्राउन शुगर जिसकी  अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 लाख रुपये जप्त की गई । उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा में अपराध क्रमांक 405/21 स्वापक औषधी और मनप्रभाव पदार्थ की धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई, आरोपी पूर्व से मादक पादर्थ की तस्करी कर रहा है जिसके विरुद्ध पूर्व के भी रिकार्ड है, आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे ब्राउन शुगर के अन्य सौदागरो के संबध मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment