Tuesday, June 22, 2021

अपहर्ता / गुमशुदा 8 वर्षीय मानसिक रुप से विक्षिप्त बालक को थाना हीरानगर पुलिस द्वारा 12 घण्टो के अंदर किया गया दस्तयाब ।

 

· 

 इन्दौर दिनांक 22 जून 2021            पुलिस उप  महानिरीक्षक  (शहर)  इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे अपहर्ता / गुमशुदा के प्रकरणो को प्राथमिकता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय ने थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा को अपहर्ता / गुमशुदा की तत्काल तलाश करने हेतु निर्देशित किया था ।

                इसी कडी मे कार्यवाही करते हुये दिनांक 21.06.2021 को सूचनाकर्ता मनोज सिसोदिया नि. 91 गणेश नगर इंदौर द्वारा सूचना दी गयी की मेरा  8 वर्ष का   बेटा जो मानसिक रुप से विक्षिप्त है, तथा बोल भी नहीं सकता है तथा घर से बिना बताये कहीं चला गया है, की सूचना पर से थाना हीरानगर पर तत्काल अपराध धारा 363 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                                विवेचना के दौरान थाना हीरानगर की अलग- अलग टीमों ने मिलकर अपहर्ता / गुमशुदा के  प्रकरण पंजीबद्ध के उपरांत मात्र 12 घण्टो के अंदर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।

                                 उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे जी.आर.पी. थाना इंदौर, आटो चालक रोहित बडोनिया नि. 37 ग्राम रेवती इंदौर तथा थाना हीरानगर के सउनि राजूलाल कथीरिया, प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर. महेन्द्र सिंह, आर. इमरत यादव, आर. सुनील बाजपेई, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. जितेन्द्र मण्डलोई की सराहनीय भुमिका रही है ।

No comments:

Post a Comment