आरोपी की गिरफ्तारी पर उदघोषित था 5000 रूपये का ईनाम।
इंदौर-
दिनांक 3
जून 2021- पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा फरार/इनामी अपराधियों की
धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चन्द्र जैन के मार्गदर्शन
में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गहलोद एंव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय
इंदौर श्री अजय बाजपेयी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा प्लाट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के प्रकरण में 3 वर्ष से फरार एक आरोपी को पकड़ने में
सफलता प्राप्त हुई है।
वरिष्ठ
अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी सिमरोल धमेन्द्र शिवहरे द्वारा
क्षेत्र के धौखाधडी कर फरार आरोपियो की पतारसी व धरपकड करने हेतु टीम बनाकर थाना
सिमरोल के अपराध क्रमांक 86/2018 धारा 420,467,468 भादवि में फरार आरोपी इमरान पिता अ.
रशीध उम्र 29
साल निवासी ग्राम भौरासा सोनकक्ष देवास हाल 55 सिकन्दराबाद कालोनी खजराना इंदौर को
मुखबिर की सूचना पर दिनांक 2-6-2021 को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण
में आरोपियों की गिरफ़्तारी पर पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम द्वारा 5000-5000 का ईनाम घोषित किया गया था ।
आरोपी ने पूछताछ में बताया है आरोपी
इमरान के रिश्तेदार शाबिर पटेल पिता सकूर पटेल व आसिफ पटेल द्वारा ग्राम घोसीखेडा
में प्राईम प्रगति टाउनशिप के नाम से वर्ष 2012 में एक कालोनी बनाई थी जिसका आफिस
नवरंग प्लाजा में था जहां से आरोपियो ने विज्ञापन के माध्यम से प्लाट खरीदने के
इच्छुक ग्राहको को अपने जाल में फंसाकर उन्हे कम दामो में प्लाट उपलब्ध कराने ओर
इंदौर शहर की सबसे विकसित कालोनी उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर ग्राहको से बुकिंग
कराकर रुपये लेकर उनके साथ धोखाधडी की आरोपी इमरान से पूछताछ में बताया कि वह सपना
संगीता के आफिस में रिसेप्शन पर बैठता था एंव ग्राहको साईड विजिट कराता था एंव
बुकिंग के रुपये एंव माह की किश्ते लेकर उन्हे रशीद काटकर देता था तथा ग्राहको के साथ की गई धोखाधडी से प्राप्त
रुपये कम्पनी के अकाउंट में जमा कराता था । आरोपी प्लाट धारको के साथ वर्ष 2012 से 2018 तक धोखाधडी करते रहे एंव उसके बाद
फरार हो गये थे। पुलिस द्वारा आरोपी इमरान
से धोखाधडी के रुपये एँव साथी आरोपी शाबिर पटेल ,आसिफ पटेल के संबंध मे पूछताछ की जा
रही है ।
आरोपी
की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी सिमरोल धमेन्द्र शिवहरे , उनि विकास शर्मा , आर 3753 रीतेश ,आर. 3239 रफीक खान , आर.1310 सुमित की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment