Sunday, May 9, 2021

* कोरोना महामारी के समय में अवैध रूप से आवश्यक रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते तीन आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।*


* क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्यवाही मे कुल 3 आरोपी मौके से गिरफ्तार।*

* तीनों आरोपीगणों से मौके से कुल 4 नग रेमडेसिवीर इंजेक्शन जप्त।*

* जरूरत मंद एवं आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर अवैध धन लाभ हेतू रेमडेसिवीर इंजेक्शन ऊंची कीमत पर बेचने वाले अभी तक 18 आरोपी व 417 रेमडिसिवर इंजेक्शन क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा पकड़े गए ।*


इंदौर दिनांक 09 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर (शहर) मे हो रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री के संबध मे पतारसी एवं निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे आरोपीगणों की धरपकड कर आवश्यक कार्यवाही हेतू इन्दौर जिले के थानों के साथ थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था । 

        इसी कड़ी में थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सांवेर निवासी अमन पिता शरीफ ताज उम्र 25 साल नि. पानोर बायपास चौराहा सांवेर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिये शहर में कई लोगों से संपर्क कर चुका है सूचना पर कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की टीम द्वारा संयुक्त रूप से लवकुश चौराहा पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा आरोपी अमन ताज के अलावा आरोपी की आल्टो गाड़ी में दो अन्य आरोपी डॉं. राकेश पिता सुरेश मालवीय उम्र 35 साल नि. स्कीम नं. 78 एवं शाहरूख पिता सत्तार खॉं उम्र 25 साल नि. पुराने पेट्रोल पंप के पीछे देपालपुर उपरोक्त आरोपी गाड़ी में बैठे मिले आरोपियों से कुल 04 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए जो आरोपी ग्राहक से बातचीत कर ग्राहक को 30,000-30,000 रू. में बेचने की फिराक में सुलभ शौचालय के पीछे कार लगागर बैठे मिले। 

          आरोपी अमन ताज से पूछताछ में पता चला कि उक्त इंजेक्शन दूसरे आरोपी डॉ. राकेश  पिता सुरेश मालवीय जिसने मरीज को लगाने के लिये मरीज द्वारा मंगवाकर डॉ. को दिये थे उक्त इंजेक्शन मरीज को न लगाकर डॉ. राकेश  मालवीय ने आरोपी अमन ताज व आरोपी शाहरूख पिता सत्तार के साथ मिलकर ऊंचे  दामों पर अधिक मुनाफा कमाने के लिये बेचना की योजना बनाई एवं आरोपी अमन को ग्राहक से बातकर इंजेक्शन बेचने के लिये कहा। 

      आरोपी अमन ताज पेशे से मेडिकल दुकान संचालक है जो सांवेर में अपनी मेडिकल शॉप चलाता है आरोपी अमन की पहचान आरोपी डॉ. राकेश मालवीय से चंद्रावती गंज के एक अस्पताल में काम करते हुए हुई जहां दोनों लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व काम किया करते थे उसके बाद 1-आरोपी अमन ने मेडीकल शॉप का संचालन शुरू कर दिया ,एवं 2- डॉ. राकेश  मालवीय इंदौर में ही किसी अस्पताल में मरीज देखने का काम करने लगा, 3-आरोपी शाहरूख खॉ आरोपी अमन ताज का ही रिशतेदार है जो देपालपुर में रहता है एवं वेल्डिंग का काम करता है तीनों आरोपी अत्यधिक मुनाफा कमाने की नीयत से जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने लगे। उक्त तीनों आरोपियों पर थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 588/21 धारा 420भादवि, 24 (मध्यप्रदेश राज्य आर्युविज्ञान परिषद एक्ट 1956 एवं 1958), 3 (महामारी अधिनियम 1897) के अंतर्गत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

कोरोना महामारी में रेमडीसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा पूर्व में भी कार्रवाई की गई थी जैसे:-

1. एक आरोपी पीतमपुर की इपयोक फार्मास्युटिकल्स कंपनी का मालिक पर कार्रवाई कर 400 नकली रेमडीसीवर इंजेक्शन जिसकी कीमत करीबन 20 लाख रुपए की जप्त की गई थी 

2.थाना खजराना क्षेत्र में बंगाली चौराहा वाइन शॉप के सामने से दो आरोपी पर कार्रवाई कर कुल 2 रेमडीसीवर इंजेक्शन जिसकी कीमत करीब ₹9600 एक हीरो मोटरसाइकिल जप्त की गई जिस पर थाना क्राइम ब्रांच जिला इंदौर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था 

3.क्राइम ब्रांच एवं थाना लसूडिया की संयुक्त टीम के द्वारा सनराइज हॉस्पिटल के सामने पंचवटी कॉलोनी एबी रोड पर अवैध रैमडीसीवर इंजेक्शन बेचने वाले दो केयरटेकर एवं एक मेल नर्स कुल 3 आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से कुल 3 इंजेक्शन जब कर थाना लसूडिया पर अपराध पंजीबद्ध किया गया 

4. क्राइम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की संयुक्त टीम के द्वारा मेल नर्स फॉर होम आइसोलेशन वाले पेशेंट के प्राइवेट केयर टेकर का काम करने वाले चार आरोपीगण से मौके से जप्त कुल 5 रेमडीसीवर इंजेक्शन एवं एक कार थाना बाणगंगा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया 

5. क्राइम ब्रांच एवं थाना सांवेर की संयुक्त टीमों के द्वारा तीन आरोपी पकड़े जिसमें से एक प्राइवेट पैथोलॉजी में लैब का काम करने वाला लैब टेक्नीशियन होकर कुल 2 नग रेमडीसीवर इंजेक्शन जिसकी कीमत करीब ₹10000 एवं 3 नग मोबाइल हैंडसेट व नगदी 11 सो रुपए जप्त कर थाना सांवेर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था

6. क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना एरोड्रम की संयुक्त टीमों के द्वारा श्रीनाथ हॉस्पिटल के पास एरोड्रम क्षेत्र में अवैध रेमडिसिवर इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा व उनके कब्जे से कुल 1 रेमडिसिवर इंजेक्शन जप्त कर थाना एरोड्रम पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था । 

आम जनता की मजबूरी का फायदा उठा कर अवैध धन लाभ हेतु ब्लैक मार्केटिंग व रेमडिसिवर इंजेक्शन ऊंची कीमतों पर बेचने वाले आरोपियों पर क्राइम ब्रांच इंदौर निरंतर कार्रवाई में अभी तक कुल 18 आरोपी व 417 रेमडिसिवर इंजेक्शन क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा पकड़े गए एवं आवश्यक कार्यवाही कराई गई।

No comments:

Post a Comment