• क्राइम ब्रांच व थाना राजेंद्र नगर की संयुक्त कार्रवाई।
• आरोपियों द्वारा टवेरा गाडी से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था ।
• आरोपियों से अवैध देशी शराब की 23 पेटी कुल किमती करीबन 106875 /- की जप्त ।
इंदौर दिनांक 02 मई 2021 -पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र में में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा हैं मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना राजेन्द्र नगर की टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर मुताबिक योजना के घेराबंदी कर एक टवेरा गाडी जिसमे तीन व्यक्ति तथा अवैध देशी शराब पकडी वह नाम पूछने पर अपना नाम 1. सचिन पिता गुलाबसिंह यादव उम्र 35 वर्ष नि 10/3 परदेशीपुरा इंदौर 02. गिरीश उर्फ सोनू पिता परमानंद चौधरी उम्र 35 वर्ष नि 121/09 नंदा नगर इंदौर 03. प्रमोद पिता बलदेवप्रसाद शुक्ला उम्र 42 वर्ष नि 1770 ओमेक्स टाउनशिप लसुडिया इंदौर का बताया आरोपियों के कब्जे से 09 पेटी मदिरा प्लेन एवं 14 पेटी देशी मदिरा मसाला कुल 23 पेटी देशी शराब , 207 लीटर कीमती करीबन 106875 रुपये की पकडी उक्त सभी आरोपियों एवं अवैध शराब मय टवेरा गाडी MP70B0112 के थाना राजेन्द्र नगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु ले जाया गया जिस पर थाना राजेन्द्र नगर में अपराध 375/21 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपियों से पूछताछ की जारी रही है।
No comments:
Post a Comment