Monday, May 3, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 261 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 03 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 03 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 261 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 239 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 239 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गिरफ्तारी एवं 08 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मई 2021 को 03   गिरफ्तारी एवं 08 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 कों 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 174/3 लालापुरा पाटनीपुरा के सामनें इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 174/3 लालापुरा पाटनीपुरा इन्दौर निवासी राहुल पिता कमल हंस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन सर्विस रोड शौचालय के पास और मांगलिक भवन के पास खाली ग्राउंड विजय नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 13 मारूती नगर इन्दौर निवासी गोविंद पिता जगन्नाथ चैहान और 150 सुरेश विहार कालोनी इन्दौर निवासी लोकेश पिता रवि पाटिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3230 रूपये कीमत की 35 क्वाटर क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नेहरू नगर राऊ निवासी देवा पिता राजाराम मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अन्नपुर्णा स्वीट्स के सामनें सुदामा नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 46 चांदमारी कंपाउंड चदंन नगर इन्दौर निवासी मुकेश उर्फ मुक्का को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 4320 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 कों 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डी सेक्टर 71 सिरपुर तालाब के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 150 कंडिलपुरा गोकुलगंज निवासी रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7560 रूपयें कीमत की 16.8 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 कों 0.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैईथराम चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सचिन यादव, गिरीश उर्फ सोनू, प्रमोद शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 106875 रूपयें कीमत की 207 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 कों 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम खेडी सिहोद थाना मानपुर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शेरपुर निवासी अजित जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 5020 रूपयें कीमत की 8.12 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 कों 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्षिप्रा नदी पुल के पास ग्राम भोंडवास थाना क्षिप्रा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, उदयसिंह दरबार के घर के पास थाना लसुडिया निवासी विनोद पिता भगवान सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 कों 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, कुशवाह नगर कुये वाली गली थाना बाणगंगा निवासी सुमित पिता देवकांत उर्फ बच्चा झां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2021 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपल्याहाना तालाब की पाल इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 90 चैहान नगर इन्दौर निवासी गोलु उर्फ ब्रिजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment