·
आरोपी के कब्जे से धारदार अवैध हथियार
जप्त।
·
आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध हैं पूर्व
के 6 अपराध तथा कई बार की गई है
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही।
इंदौर-
दिनांक 02 अप्रेल 2021- पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर,(शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा होली/रंगपंचमी आदि त्यौहार को दृष्टिगत रखते
हुये फरार/स्थाई वारण्टियों, जिलाबदर आरोपियों, अवैधानिक
गतिविधियों में संलिप्त गुंडे बदमाशों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित
किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री
अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर
द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरार/ स्थाई वारण्टियों तथा अवैधानिक गतिविधियों
में संलिप्त गुंडे बदमाशों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु
समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
इसी
अनुक्रम में फरार स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर व सक्रिय गुंडे/ बदमाशों की पतारसी
के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना गांधीनगर क्षेत्र
मे एक जिला बदर संदिग्ध अवस्था मे सांची पाईन्ट के पीछे नैनोद मल्टी के पास मैदान
मे खाड़ा है। जिसे थाना गांधानगर व क्राईम
ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक तेज धारदार
वाली छुरी मिली। आरोपी का नाम पूछने पर उसने अपना नाम कृष्णा पाटील पिता रामाजी
पाटील निवासी- सी.नैनोद मल्टी, गांधानगर, इंदौर
का होना बताया। आरोपी पर पहले से आपराधीक
रिकार्ड होना पाये गये । थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा इसके विरुद्ध अवैध छूरी मिलने
से अपराध क्र. 152/21 धारा 25
आर्म्स एक्ट व म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि.1990 की
धारा 14 के तहत् कार्यवाही की गई।
आरोपी
के विरूद्ध 06 अपराध व 04 प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही पहले से थे। आरोपी से पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment