Friday, April 2, 2021

अवैध रुप से शराब की बिक्री करने वाला आरोपी को, तुकोगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार



आरोपी के कब्जे से 63 लीटर अवैध शराब जप्त


इंदौर -दिनांक 1 अप्रैल 2021- इन्दौर शहर में अवैध शराब की तस्करी तथा विक्रय करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी  के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक जोन-1 (पूर्व) श्री जयवीर सिंह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी द्वारा क्षेत्र के थाना प्रभारियों को अवैध शराब की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।  


            इसी तारतम्य में दिनांक 01.04.2021 को  पुलिस थाना तुकोगंज की टीम को मुखवीर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र मे एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब का विक्रय करने के प्रयोजन से बैठा है, जिसकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना तुकोगंज टीम द्वारा थाना क्षेत्र से उक्त को घेराबंदी कर पकडा  । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जावेद शेख पिता मोहम्मद इस्माईल शेख उम्र 35 वर्ष पता मोती बंगला महावीर सेव के पास गुड्डु पिंजारे का मकान जिला देवास का होना बताया जिससे कब्जे से करीवन 27000/- रुपये कीमत की 63 लीटर देशी शराब जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया बाद उसे थाना लाया गया। जिससे उक्त शराब लाने -ले जाने के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । 

   

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उनि सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया, सउनि जालमसिंह चौहान, आर 1500 लोकेश गाथे, आर 1221 किशोर सांवलिया, आर 2362 शैलेन्द्र चौहान तथा आर 3635 अरुण शर्मा की अहम भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment