Wednesday, March 10, 2021

राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग करने वाली गिरोह के चार सदस्य क्राइम ब्रांच इंदौर और छोटी ग्वालटोली पुलिस की सँयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार ।


·        आरोपियों से 16 एंड्रॉयड मोबाइल फोन हुए बरामद।

·        सरगना स्नैचिंग के मोबाइल अपने साथियों के मार्फ़त देहाती इलाकों में बेच कर कमाता था मुनाफा।

·        सरगना अहाते के आसपास घूमने वाले नशाखोरों से भी बातों में उलझा कर छीन लेता था मोबाइल।

·        विस्तृत पूछताछ जारी, कुछ आरोपियों के पूर्व से दर्ज है आपराधिक रिकॉर्ड।

 

इंदौर- दिनांक 10 मार्च 2021- श्री पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही चोरी/नकबजनी व स्नैचिंग संबंधी अनसुलझी वारदातों की पतारसी हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उपरोक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री गुरुप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको मोबाईल/चैन स्नैचिंग तथा अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये थे।

                क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चोरी के मोबाईल खरीदने बेचने के लिये थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में एकत्रित होने वाले हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना छोटी ग्वालटोली पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पतारसी कर 04 आरोपियों को पकड़ा जिनके पास से स्नैचिंग के 16 एण्ड्रायड मोबाईल फोन बरामद हुये हैं। पकड़े गये आरेपियों के नाम 1. वीरेन्द्र उर्फ विजय राजावत पिता जगदीश राजावत निवासी आजादनगर इंदौर 2. आकाश सक्सेना पिता राजू सक्सेना निवासी मालवीय नगर इंदौर 3. वीरेन्द्र उर्फ मनोहर पिता कल्याण सिंह चौहान निवासी छोटी ग्वालटोली इंदौर 4. आयुष उर्फ भय्यू निवासी मूसाखेडी आजादनगर इंदौर हैं ।जिसमें आरोपी वीरेन्द्र राजावत सरगना है जोकि सुनसान इलाकों में विचरण करते हुये अथवा राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाईल छीन लेता था तथा कई बार ज्यादा नशे में शराब अहाता के आसपास घूमने वाले लोगों को बातों में उलझा कर उनके भी मोबाईल फोन गायब कर देता था। आरोपी कई माह से इस प्रकार मोबाइल स्नेच कर खरीदने बेचने की गतिविधियों में संलिप्त है।

                आरोपी वीरेन्द्र राजावत इस प्रकार के मोबाईल फोन को सस्ते दामों में अपने अन्य साथियों को बेच देता था आरोपी आयुष एवं वीरेन्द्र चौहान इससे सस्ते दामों में मोबाईल खरीदकर अपने देहाती क्षेत्रों के गांवो में बेच देते थे।

                चारों आरोपियों को पकड़कर 16 मोबाईल फोन बरामद किये हैं जिसमें कई महँगी कीमतों के एंड्रॉइड मोबाइल फोन हैं। धारा 401 भादवि के तहत थाना छोटी ग्वालटोली में मुकदमा कायम किया गया है तथा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।

No comments:

Post a Comment