Friday, March 5, 2021

इन्दौर पुलिस के 306 आरक्षकों तथा 323 प्रधान आरक्षकों को कार्यवाहक उच्च पद का प्रभार प्रदान कर बनाया प्रधान आरक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक।

 

पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने स्वयं पुलिस कर्मियों को स्टार लगाकर, दी उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई।

 

इंदौर -दिनांक 5 मार्च 2021- प्रदेश के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की विगत समय से प्रमोशन की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए, मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस कर्मियों को कार्यवाहक उच्च पद का प्रभार देने के लिये नये प्रावधान बनाये जाकर, उक्त कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों व प्रावधानासुर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में गठित कमेटी ने प्रधान आरक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक के उच्च पद का प्रभार दिये जाने हेतु पात्र आरक्षकों व प्रधान आरक्षकों का चयन कर, जिला पुलिस बल इन्दौर के 306 आरक्षकों तथा 323 प्रधान आरक्षक को क्रमशः कार्यवाहक प्रधान आरक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक के उच्च पद का प्रभार प्रदान किया गया।

            उक्त चयनित आरक्षकों एवं प्रधान आरक्षकों को आज दिनांक 05.03.2021 को डीआरपी लाईन इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री अरविंद तिवारी द्वारा कार्यवाहक उच्च पद का प्रभार प्रदान करते हुए, उन्हें स्टार व फीती लगाकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी को आगे के सेवाकाल में वे अपने उच्च पद के अनुरूप और बेहतर कार्य करेगें तथा पुलिस की गरिमा बढ़ाएगें कहा। सभी पुलिस कर्मियों ने अपने कंधे पर उच्च पद का स्टार, पुलिस अधीक्षक द्वारा लगाने पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हुए, सभी साथियों को एक साथ पुलिस की सेवा में उन्नत पद पर जाने की एक अलग ही प्रकार की खुशी महसूस की। उच्च पद का कार्यवाहक प्रभार मिलनें पर पूरे पुलिस महकमें में एक उत्साह व खुशी का माहौल है।

            इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर एवं सूबेदार अरूण सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पूरे जोश के साथ प्रोन्नत होने वाले पुलिस कर्मियों की खुशियों को और दुगना किया।













No comments:

Post a Comment