Friday, March 5, 2021

● 04 वर्ष पूर्व गुम हुए 14 वर्षीय बालक को, थाना कनाडिया पुलिस ने किया दस्तयाब।

● बालक की बरामदगी पर घोषित था 03 हजार रु का इनाम। 


इंदौर -दिनांक 5 मार्च 2021- गुमशुदा बालक -बालिकाओं की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्रवाई के अंतर्गत थाना कनाडिया पुलिस  ने 04 वर्ष पूर्व गुम हुए एक 14 वर्षीय बालक को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। 


उक्त बालक स्कीम 140 के पीछे स्थित पिपलियाना काकड़, इंदौर से दिनांक 6/1/ 2017 को गुम हो गया था जिसकी रिपोर्ट उसके परिजनों द्वारा थाना कनाडिया में दर्ज कराई गई थी, जिस पर थाना कनाडिया में गुमशुदगी क्र 3/17 तथा अप क्र. 18/ 2017 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा था। उक्त प्रकरण में बालक की बरामदगी हेतु 3000 रू. का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस उक्त बालक की पधारे सीखें हर संभव प्रयास कर रहे थे जिसमें आज सफलता मिली। दस्तयाब हुए बालक ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ने में मन न लगने के कारण परिजनों को बिना बताए शाजापुर चला गया था और वही रह कर काम कर रहा था। 

        उक्त कार्यवाही मे थाना कनाडिया के सउनि पी एस टैगोर, प्र आर हरीश तथा आर सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment