इन्दौर दिनांक 16 फरवरी 2021 - इन्दौर पुलिस द्वारा शहर के पुलिस थानों में पासपोर्ट संबंधी आ रही समस्याओं के निदान एवं पासपोर्ट के लंबित मामलों के निराकरण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में आज न्यू पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
उक्त सेमिनार में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक प्रोटोकोल/जिविशा श्री अनिल पाटीदार के द्वारा जिले के सभी थानों में पासपोर्ट का कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों से पासपोर्ट के संबंध मे आ रही समस्याओं व पासपोर्ट के लंबित मामलों के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु समाधान बताये गये। पासपोर्ट की वेबसाईट या एप्लीकेशन मे आ रही तकनीकि समस्याओं लागिन करने, पासपोर्ट फाइल फाॅरवर्ड करने, थानें से पासपोर्ट शाखा एवं अन्य थानें मे स्थांतरित करने मे आने वाली समस्याओं के बारे जाना एवं समस्या का निदान किया गया। इसी प्रकार सभी थानों के पासपोर्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों से पासपोर्ट के लंबित प्रकरणो की जानकारी ली एवं लंबित होने के कारणों के बारे में जाना था। तथा उन्हे उचित निर्देश देकर समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव दिये गये।
उक्त सेमिनार में निरीक्षक जिविशा श्री
सुनिल गुप्ता, उनि रामआसरे केसकर एवं पासपोर्ट शाखा के
कर्मचारी सहित शहर के सभी थानों के पासपोर्ट अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment