Wednesday, February 17, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 196 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 17 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 196 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 15 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 102 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को   01 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 102 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्वाला कालोनी टपालघाटी खण्डवा रोड इन्दौर से ताश पत्तें की द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिलें, हरिप्रसाद सुभाष ,रामदास जगदीश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 510 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  सरकारी स्कुल के पास इन्दौर से ताश पत्तें की द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिलें, सूरज जाधव, स्वप्निल विश्वकर्मा, शिवम जादौन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को  19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजमोहल्ला सब्जी मण्डी के पास इन्दौर से सटृटे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजनगर निवासी  हिम्मतलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से सट्टा उपकरणं जप्त किये गये।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 0.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्री जी वाटीका गार्डन के पास इन्दौर से सटृटे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 188  ई प्रजापत नगर निवासी सन्नी प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2500 रुप्यें व सट्टा उपकरणं जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 0.0 बजें मुखबिरं से मिलीं सूचना के आधार पर देवीइन्द्रा नगर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें , 97/4 गुजराती मोहल्ला निवासी विक्की तेजवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  1600 रुप्यें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवाससमाज धर्मशाला नेहरु नगर इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 355 लाला का बगीचा निवासी संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रुपसें कीमत की 10 लीटर व एमपी 41क्यूजी4461 डीलक्स अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊं द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चैक रंगवासा राऊ के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राजेनद्र नगर निवासी कल्पना कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुप्यें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार प 40 लाबरिया भेरु के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 40 लाबरिया भेरु निवासी विक्की पिता चीकू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  2875 रुपयें कीमत की 25 पाव व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 14.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  गा्रम पितावली के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पितावली निवासी घनश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  500 रुपयें कीमत की 5 लीटर व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पास गोया रोड खजराना के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, न्यू खिजरावाद कालोनी के पास निवासी जुबेर शंेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  200 रुपयें कीमत की 2  लीटर व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजादनगर  द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेडी के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विनोद और मोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  200 रुपयें कीमत की 2  लीटर व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर  द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधीनगर निवासी और गोम्मटगिरी चैराहा के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दीपेश, भूपेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  रुपयें कीमत की 2  लीटर व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गेटवेल अस्पताल के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लुनियापुरा निवासी नरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  रुपयें कीमत की 2  लीटर व अवैध शराब जप्त की गई

पुलिस थाना ंसांवेर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हिण्डोलिया के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कान्हासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  1600 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 19.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी कुल के पास कदवालीख्ुार्द इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कदवालीख्ुार्द निवासी गोकुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  1540 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 2020 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फली फाटा गा्रम फली फाटा खुडैल इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम अखेपुर निवासी शेलेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  1540 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 कांें  23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  खाली मैदान के पास दरगाह खजराना सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, भैरु मठ निवासी इमरान कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 कांें 22.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 4 हनुमान जी मंदिर के पास के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, परदेशीपुरा निवासी रामेश्वर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया ।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 कांें 12.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्रगुप्त मौर्य चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, क्रिश्चन कालोनी निवासी नितीन कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 कांें 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्षिप्रा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सनादिया निवासी नाथ मोहल्ला निवासी मनोज कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमअईजी द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शाहेल पिता नासिर और आजाद शेख तथा संदीप, चिन्टू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को 0.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई बाबा मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 178 चेतन नगर निवासी अशोक कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



No comments:

Post a Comment