इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 24 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 141 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
44 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 44 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 85 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 06 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 85 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा गणपति टेंपो स्टेंड के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अभिषेक, अंकित पिता नरेंद्र दुवें, गणेश सिंह, अतीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिल्या पल्टन इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 28 अहिल्य पल्टन निवासी शौकत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 150 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्षिप्रा नदी का ब्रीज के पास एबी रोड बुडी बरलई थाना क्षिप्रा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, सुनवानी रोड क्षिप्रा देवास निवासी कैलाश पिता मुरलीधर जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 505 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 33 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड के पास टील शेड की आड में इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, तिल्लौर बुजुर्ग थाना खुडैल जिला महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास विनोबा नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 21 विनोबा नगर इन्दौर निवासी गजेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 04.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय उपवन अम्बेंडकर नगर इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 60 पंचशील नगर इन्दौर निवासी गौरव पिता मुकेश जोशी कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड तलावली चांदा स्थित नट बोल्ट तिराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम ढबली इन्दौर निवासी हरिकृष्ण उर्फ हरिकिशन पिता रामस्वरूप शर्मा और सिंगापुर सांई सिटी लसुडिया इन्दौर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतु पिता रामबाबु जैसवाल कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 30000 रुपयें कीमत की 60 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 342 चमार मोहल्ला खजराना निवासी सुलोचना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, देवश्री कालोनी इन्दौर निवासी रामकन्या पति गोविंद चैहान और शगुनबाई पति रामचंद्र चैहान और अलवासा निवासी पुजा पिता रामलाल चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 900 रुपयें कीमत की 9 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार बालवाडी के पास भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 351/1 बालवाडी के पास भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी सावन भाबोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सर्विस रोड बायपास तेजाजी नगर इन्दौर निवासी रामा डावर और असरावद खुर्द इन्दौर निवासी पुजा और ग्राम मांचल निवासी सावित्रीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1150 रुपयें कीमत की 13 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 30 गफुर खां की बजरिया इन्दौर के सामनें गली में से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 30 गफुर खां की बजरिया इन्दौर निवासी सरला बाई और नेताजी सुभाष मार्ग इन्दौर निवासी राकेश नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1200 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तिरूपति नगर झोपड पट्टी के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 109 नयापुरा एयरपोर्ट रोड इन्दौर निवासी जितेंद्र उर्फ गट्टु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1800 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आगंनवाडी के पास जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर निवासी राकेश और 28 हनुमान नाका उज्जैन हाल जवाहर नगर इन्दौर निवासी सुशील और 103 नावदा पंथ धार रोड इन्दौर निवासी सुभाष और श्रीराम तलावली इन्दौर निवासी रूपसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6200 रुपयें कीमत की 81 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर ओटला ऋषि पैलेस कालोनी और दिग्विजय मल्टी के पीछे इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 249 ऋषि पैलेस इन्दौर निवासी सुनील और आनंद नगर झोपड पट्टी थाना राजेंद्र नगर निवासी राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2800 रूपये कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 कंो 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेशंन पुरा नाले के पास महु से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बगीचा न 140 पेशंनपुरा इन्दौर निवासी दीन दयाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2160 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 कों 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांतेर रोड किशनगंज इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम सांतेर इन्दौर निवासी कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1500 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सांईनाथ गार्डन मंहु निवासी अविनाश और केलाद निवासी राहुल और निनीपुरा धार निवासी सुरेश और ग्राम मांगलिया निवासी रामेश्वर और अन्नपुर्णा विस्तार कालोनी कोदरिया निवासी कमल उर्फ भूरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पांडला टोकखुर्द निवासी मुकेश पिता बद्रलाल मंडलोई और सोलसिंदी क्षिप्रा निवासी देवीसिंह पिता चेनसिंह कीर और इंद्रा नगर मांगलिया निवासी आकाश पिता राजेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को 07.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बावल्या आरोपी के घर के पीछे थाना खुडैल से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बावल्या खुर्द थाना खुडैल निवासी रामचदंर सुर्यवंशी पिता बोदर जी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चैराहा आम रोड और सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड परदेशीपुरा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, महेश यादव नगर थाना बाणगंगा निवासी राजु और सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड परदेशीपुरा इन्दौर निवासी प्रदीप यादव को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार व चाकू जप्त किया गया ।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 कांें 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के पीछे इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 455 विश्व बैंक कालोनी चिमनगंज उज्जैन निवासी दिनेश कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास टपालघाटी खंडवा रोड और तेजाजी नगर ब्रिज के नीचे खंडवा नाका इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 234 राजरानी नगर चोईथराम मंडी इन्दौर निवासी कमलेश डाबर और राजरानी नगर थाना राजेंद्र नगर निवासी कमलेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुटीकोठी परिसर हनुमान मंदिर के पीछे और तवंर धर्मशाला सुदामा नगर ई सेक्टर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 2740 ई सुदामा नगर इन्दौर निवासी जितेंद्र उर्फ कल्ला और 1202 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी अंशुल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
No comments:
Post a Comment