इंदौर-
दिनांक 24 फरवरी 2021- राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 24-02-2021 को
सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना बेटमा के अंतर्गत बेटमा ग्राम के पास
जंगल इलाके मे कॉलर की गाड़ी खराब हो गई है, जिनके साथ मे और भी लोग है, रात में सुनसान होने से सभी परेशान हो
रहे हैं, पुलिस सहायता की
आवश्यकता है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100
द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर के थाना बेटमा क्षेत्रअंतर्गत की
डायल-100 एफ.आर.व्ही.
क्र.35 को सूचना का
विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक सुनील
बामनिया, सैनिक सरदार
सिंह और पायलेट उज्वल शर्मा द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया कॉलर अज़ान ख़ान जो परिवार
के साथ अजमेर से इंदौर आ रहे थे जिनकी कार का रास्ते मे डीजल खत्म हो गया था, जिस कारण राज ज्यादा होने से और सुनसान
इलाका होने से उन्होंने पुलिस सहायता मांगी थी।
पुलिस डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा डीजल की
व्यवस्था कर उन लोगों को सुरक्षित रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment