·
आरोपी
से कुल 12 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद।
इंदौर दिनांक 23 जनवरी 2021- शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियो की धरपकड व आरोपियो के विरूध विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय (पुर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (पुर्व) (जोन-3) श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा के निर्देशन मे थाना आजाद नगर द्वारा अवेध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्त मे लिया गया।
दिनांक 22 व 23 जनवरी 2021 की दरम्यानी रात मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मथुरा मैदान के सामने गेट के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे पर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने खडा हैं। सूचना विश्वसनीय होने से हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताए स्थान पर पहुचे तो देखा एक व्यक्ति स्लेटी रंग का विभिन्न रंगों की धारीदार शर्ट व स्लेटी रंग का पेंट पहने हुए खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही स्टाफ के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम_ बाबा उर्फ वसीम पिता एहमद खान उम्र 36 वर्ष नि. 25 कोहिनूर कॉलोनी आज़ाद नगर, इंदौर का होना बताया। जिसकी विधिवत तलाशी लेते **12ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया।
*उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी आजादनगर मनीष डावर, उप निरी बैशाखु धुर्वे, उप निरी. जीवन बारिया प्रधान आर महेश चौहान तथा आर. सचिन का सराहनीय भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment