इंदौर - दिनांक 23 जनवरी 2021- महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु, समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से, वर्तमान में एक प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान सम्मान चलाया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 23.01.21 को भौतिक दुनिया के साथ-साथ सायबर वल्र्ड में भी वह सुरक्षित रहें, इसी को ध्यान में रखते हुए, पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में, इन्दौर पुलिस द्वारा महिलाओं के विरूद्ध साईबर क्राईम विषय पर एक वेबिनार का आयोजन सायबर एक्सपर्ट श्री गौरव रावल के सहयोग से किया गया।
वेबिनार की शुरूआत करते हुए, अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने कहा कि, इस आधुनिक तकनीकी सायबर की आभाषी दुनिया में कई सुविधाओं के साथ-साथ हमें कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। अपराधी तत्व द्वारा इन तकनीको का सहारा लेकर कई प्रकार की नई चुनौतियां पुलिस व समाज के सामने पेश करते रहते है, जिनसे महिलाएं भी अछूती नहीं है। म.प्र. शासन व पुलिस द्वारा महिला अपराधों की रोकथाम व सुरक्षा के लिये एक जागरूकता अभियान सम्मान के तहत महिलाओं को उनके घर से लेकर स्कूल/काॅलेज, कार्यस्थल से सायबर वल्र्ड तक उन्हें सुरक्षित माहौल मिलें इसके लिये जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है। इसी परिपेक्ष्य मे ंउक्त वेबिनार का आयोजन किया गया है।
सायबर एक्सपर्ट श्री गौरव रावल ने उक्त वेबिनार के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में अपराधों के तरीके बदल गये है, अपराधी अब नई-नई तकनीकों का सहारा लेकर, नित नये प्रकार के सायबर अपराधों को अंजाम दे रहे, जिसमें उनके साफ्ट टारगेट्स बच्चें, महिलाएं एंव बुजुर्ग लोग रहते है। महिलाओं के सायबर वल्र्ड से जुड़ने से उनके साथ सायबर अपराध होने की संभावनाएं भी बढ़ गयी है, जिनसे हम सावधानी रख कर ही बच सकते है। उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम एक अलग तरह का क्राईम है, जिसमें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर एवं अन्य किसी भी प्रकार की सोशल एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से अलग-अलग तरहों से क्राईम हो सकता है। इसलिये इनका उपयोग करते समय हमें बहुत अधिक सावधानी रखनी चाहिएं। अपनी गोपनीय जानकारी इनपर शेयर करने से बचे तथा इन तकनीकों की जानकारी रखकर जागरुक रहना है, जिससे हम होने वाले क्राईम/फ्राड से बच सकते हैं एवं दूसरों को भी जागरुक कर सकते हैं। और यदि आपके साथ कोई सायबर क्राईम घटित हो भी जाये तो पुलिस की विभिन्न सायबर इकाईयां, सायबर हेल्पलाईन या थानों पर तैनात तकनीकी टीम से संपर्क कर, उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करावें, जिससे आपकी मदद की जा सके।
उक्त वेबिनार में मुख्य अतिथि पुलिस
महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने वेबिनार में जुडे समस्त लोगों
को इस विषय से परिचय करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर
प्रकाश डाला गया तथा कहा कि जिस प्रकार हम इस आधुनिक युग में तकनीको का उपयोग कर
रहे है तो हमें सायबर अपराधों से भी सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान युग में सायबर
सुरक्षा के बगैर हमारी सुरक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती है, इसलिये
आवश्यक है कि हम इस ओर पूरी सतर्कता के साथ हर बात का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि
इसीलिये इस प्रकार के वेबिनार व प्रशिक्षणों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है,
जिससे
कि हम इन बारिकियों के प्रति जागरूक हो सके। सायबर क्राईम से संबंधित विषय पर
महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये उन्होनें प्रो. श्री गौरव रावल को धन्यवाद भी
दिया गया।
No comments:
Post a Comment