Saturday, January 16, 2021

· खिलौने की दुकान मे पिस्टल लहराकर लूट करने वाले आरोपी, पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा गिरफ्तार ।

 ·        आरोपीगण ज्वेलरी की दुकान मे लूट करने की योजना बनाते हुये, आए पुलिस की गिरफत में।

·        आरोपी आदित्य एवं आनंद के विरूद्ध है पूर्व के कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध।

·        आरोपियो के कब्जे से एक पिस्टलनुमा देशी कट्टा , एक जिन्दा कारतूस , बाँस का डंडा , तथा लोहे की टामी की गई जप्त ।

 

इंदौर-दिनांक 16 जनवरी 2021- शहर मे चोरी/नकबजनी, लूट आधी संपत्ति संबंधी अपराधों की की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु अति.पुलिस महानिदेशक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख एंव पुलिस महानिरीक्षक/ उप महानरीक्षक इन्दौर ( शहर ) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) झोन-2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर द्वारा थाना प्रभारी तिलक नगर इन्दौर को प्रभावी कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था ।

 

उक्त निर्देशो के तारतम्य मे दिनांक 15.01.2021 को थाना प्रभारी तिलक नगर को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि राजगृही कालोनी मे बाबी छाबडा के टूटे हुये आफिस के अंदर बैठकर कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति आपस मे बातचीत कर रहे है कि आज मध्य रात्री मे तिलक नगर मे स्थित सुरभि ज्वेलर्स को लूटना है यदि किसी ने विरोध किया तो उसकी मृत्यु करने से भी पिछे नही हटना है । इस सूचना पर थाना प्रभारी तिलक नगर द्वारा दो टीम का गठन किया गया तथा मौके पर दबिश दी तो आरोपी 01. आदित्य पिता रमेश मुराडिया उम्र 25 साल निवासी ए -39 आई.डी.ए. की मल्टी स्कीम नम्बर 140 इन्दौर 02. आनंद पिता राजू शर्मा उम्र 19 साल निवासी ए -39 आई.डी.ए. की मल्टी स्कीम नम्बर 140 इन्दौर 03. अमन उर्फ काणा पिता सुरेश वर्मा उम्र 30 साल निवासी 480 विनोबा नगर इन्दौर 04. रोहित पिता बजेसिंह ढाबी उम्र 19 साल निवासी मयूर अस्पताल के पिछे गणराज नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया । मौके से एक आरोपी रिन्कू उर्फ विकास लोधी निवासी आई.डी.ए. की मल्टी स्कीम नम्बर 140 इन्दौर का फरार हो गया है । आरोपीयो के कब्जे से एक पिस्टल , एक जिन्दा कारतूस , बाँस का डंडा  तथा लोहे की एक टामी जप्त की गई ।

गिरफ्तार शुदा आरोपी आदित्य एवं अमन काणा तथा रोहित ढाबी से पूछताछ करने पर बताया कि हम तीनो ने दिनांक 13.1.2020 को संविद नगर कनाडिय़ा रोड पर स्थित खिलौने की दुकान मे पिस्टल लहरा कर खिलौना लूटा था । आरोपी आदित्य और आनंद अपराधिक किस्म के शातिर बदमाश हैं जिनके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में कई प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

 

           उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलक नगर उप निरीक्षक गुलाबसिंह रावत, उप निरीक्षक मदनसिंह बर्डे , प्रधान आरक्षक 2006 प्रदीप , आरक्षक 2776 अशोक रघुवंशी , आरक्षक 1655 दिलीप तथा आरक्षक 3523 रोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

 

आरोपियों की आपराधिक रिकॉर्ड





No comments:

Post a Comment