Saturday, January 16, 2021

· जादुई सामान दिखाने / बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले 02 शातिर ठग, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त मे ।

·        रेड मर्करी ( Red marqury ) , सुराही , कांसे की बाटल , फायर स्टाम्प , रामदरबार व अन्य को जादुई बताकर, ठगे एक आवेदक से 50 हजार रुपये ।

·         उपरोक्त वस्तुओं को खरीदकर परिवार मे सुखशांति एवं आर्थिक स्थिति अच्छी होने व गढा धन निकालने का झांसा देकर करते है ठगी ।

 

इंदौर-दिनांक 16 जनवरी 2021- शहर में लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर झोन इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ( शहर ) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । इसी परिप्रेक्ष्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति . पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) ( जोन -2 ) श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के मार्ग दर्शन मे थाना खजराना द्वारा धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।

      दिनांक 15/01/2021 को थाना खजराना इंदौर पर आवेदक वकील पिता ईद मोहम्मद उम्र 30 साल निवासी 188 जल्ला कालोनी खजराना इंदौर ने एक लेखी शिकायत आवेदन पत्र प्रमोद नाहटा निवासी गोयल एवेन्यु व कौशिक नि . कच्छ गुजरात के विरुद्ध धोखाधडी कर रुपये हडपने के संबंध में दिया । आवेदक द्वारा बताया की वह टूर एण्ड ट्रेवल्स का काम करता है तथा कुछ दिन पहले वह ट्रेवल्स कार लेकर खजराना चौराहे पर खडा हुआ था , उसकी कार मे प्रमोद नाहटा आया और उनकी बातचीत के दौरान प्रमोद नाहटा ने बताया की उसके और उसके दोस्त कौशिक के पास कुछ पुराने वर्षों की सुपर एन्टीक वस्तु है , जिसमे सुराही जिससे टयूब लाईट व टेस्टर टच करने पर अचानक जलने लगते है , रामदरबार बाँट जिस पर चुम्बक नाचने लगती है तथा सोने चाँदी को अपनी ओर खींचता है , एक फायर स्टाम्प जिस पर माचिस की तिली रगड़ने पर जलने लगती है तथा कांसे की बाटल जिसमे नील का पानी डालने पर साफ व सफेद पानी निकलने लगता है । रामदरबार बाँट तथा पुराने सटर वाले टीवी में निकलने वाली रेड मयूरी ( ट्यूब ) में ऐसी शक्ति है कि गढे हुये धन की जानकारी मिल जाती है तथा सोने चांदी की वस्तुएं अपनी ओर खींच लेता है । तुम चाहो तो इन वस्तुओ को हमसे खरीद सकते हो तथा इससे तुम्हारे परिवार मे सुखशांति एवं आर्थिक स्थिति अच्छी हो जायेगी । तो उसने बोला कि मै रूपये की व्यवस्था करके आपको बताता हूँ , फिर दिनांक 08 जनवरी 2021 को उसने प्रमोद नाहटा से संपर्क किया और बताया कि उसके पास रूपये की व्यवस्था हो गई है , मुझे तुम्हारे पास का जादुई सामान देखना और खरीदना है , तो प्रमोद नाहटा ने उससे बोला कि मेरा दोस्त कौशिक कच्छ गुजरात का रहने वाला है , उसे एक - दो दिन मे बुलाता है तथा फिर तुम्हे जादुई सामान दिखा देगे । फिर दिनांक 12 जनवरी 2021 को प्रमोद नाहटा निवासी गोयल एवेन्यु ने उससे संपर्क कर बोला कि कौशिक आ गया है , आज शाम को स्टार चौराहे के पास खाली मैदान मे तुम रूपये लेकर आ जाना वो और कौशिक हमारे पास रखा जादुई सामान तुम्हे दिखा देगी तो वह शाम करीब 7 बजे स्टार चौराहे के पास खाली मैदान मे पहुंचा , जहाँ प्रमोद नाहटा उसे मिला और उसने साथी व्यक्ति से उसका परिचय कराया जिसने अपना नाम कौशिक निवासी कच्छ गुजरात का होना बताया , फिर उसने दोनो से जादुई सामान के बारे मे बात किया तो प्रमोद नाहटा व कौशिक ने मिलकर उनके पास से जादुई सुराही , बॉटल फायर स्टाम्प व राम बॉट दिखाया और बोले कि इनकी कीमत चार लाख रूपये है तो मैने उसी वक्त दोनो को नगद पचास हजार रूपये दिये तो दोनो ने मुझे बोला कि ये जादुई सामान तुम कल सुबह यही पर आकर ले लेना तथा बाकी रूपये दे देना जिससे मै अगली सुबह पुनः स्टार चौराहा खाली मैदान पर पहुंचा परन्तु वहाँ पर प्रमोद नाहटा व कौशिक नही आये तथा मैने उनसे संपर्क करना चाहा तो दोनो मुझसे संपर्क भी नही कर रहे है । प्रमोद नाहटा के द्वारा दिये गये पते गोयल एवेन्यु मे जाकर उसके बारे में पता करते मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है । प्रमोद नाहटा व कौशिक ने उससे छलपूर्वक धोखाधड़ी कर मेरी गाढी कमाई के पचास हजार रूपये हड़प लिये है ।

      उक्त पर से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र .47 / 2021 धारा 420,406,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपीगण 1 - प्रमोद पिता धनपत सिंह नाहटा उम्र 52 साल निवासी 67 , गोयल एनफ्लेव खजराना इंदौर व 2 - कौशिक पिता अरविंद भाई पटेल उम्र 38 साल निवासी पंचवटी हनुमान जुनावास नखतराना जिला कच्छ भूज गुजरात को गिरफ्तार किया गया । जिनसे निम्न वस्तुएं विधिवत् जप्त की गई :

रेड मर्करी ( Red merqury ) - काले जादू मे काम आने वाला जैसे गढा हुआ सोना खोजना ट्रासपारेंट चश्मा ( न्यूक्लियर बम ) आदि बनाने । रेड मर्करी ( Red marqury ) के बारे मे सोशल मिडिया में कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं , इससे गढा हुआ धन प्राप्त किया जाता है तथा ट्रासपारेंट चश्मे बनाये जाने में इससे प्राप्त करने के लिये लोगो यह बताया जा रहा है कि इससे पुराने शटर वाली टी.वी. की टयूब से प्राप्त किया जाता है । इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगो द्वारा ( गिरोह ) आम जनता को ठगने का कार्य किया जा रहा है , जिसमे एक छोटी काँच की टयूब जो पारदर्शी है , इसमे लोहे की पत्ती को बीच मे लगाकर इसके अंदर ब्रेक आईल भरकर उसको दोनों तरफ से पैक कर देते है और उसे काँच मे दिखाने पर एक तरह से ट्रासपारेन्ट दिखाई देती है तथा दूसरी तरफ आईल भरा होने से लाल दिखाई देती है । जिससे आमजन को गुमराह कर भरोसा जीतते है और बाद मे गिरोह द्वारा डेमो वाली टयूब को बदल कर ब्रेक आईल वाली टयूब को बेचने के लिये 5 से 10 लाख रूपये की मांग की जाती है ।

सुराही - सन 1818 की ईस्ट इंडिया कंपनी की एन्टिक सुराही जिसमें इलेक्ट्रिक डिवाईस लगाकर उसे चार्ज करके टेस्टर व टूयब लाईट टंच करने पर लाईट जलते हुये आम व्यक्तियो को दिखाया जाता है , जिससे ग्राहक को बताया जाता है कि यह बहुत पावरफुल है , इसकी मार्केट वेल्यू ग्राहक को 50 से 90 लाख रूपये बताई जाती है और ग्राहक को इसकी अंतराष्ट्रीय कीमत एक से डेढ लाख रूपये बताई जाती है । फिर ग्राहक को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया आदि के जरिये ग्राहको को देते और इस गिरोह द्वारा ग्राहक को 50 से 90 लाख रूपये तक बेचा जाता है ।

 

कांसे की बाटल- यह बाटल भी सन 1818 ईस्ट इंडिया कंपनी की बताकर बेची जाती है , जिसमे ऊपर और नीचे की तरफ मेग्नेट लगाकर सुई से चेक करते है , सुई बाटल के ऊपर घूमती है । इस बाटल के ऊपर माचिस की तीली जलाने वाला रोगन का लैप लगाकर माचिस जलाकर दिखाते है और बाटल के अंदर नील का पानी डालकर जिसमे पहले से बाटल मे कोई केमिकल डाला हुआ रहता है , बाटल खाली करने पर पानी सफेद निकलता है , जो सिर्फ 10 बार ही प्रयोग मे आता है । इस गिरोह द्वारा इसकी कीमत ग्राहक को 5 से 7 लाख रूपये बताई जाती है ।

 

फायर स्टाम्प - स्टाम्प भी लोगो की ठगने का साधन है , जिस पर यह लोग सबसे पहले कागज पर लेमिनेशन कर ग्लेसरीन व फास्फोरस की लगी हुई तीली को जैसे ही स्टाम्प के पास लाया जाता है तीली जल जाती है । इस स्टाम्प पर भी सन 1818 ईस्ट इंडिया कंपनी का बना हुआ है । तथा इसकी कीमत 2 से 5 लाख रूपये बताते है ।

 

रामदरबार - बाट के जैसे दिखने वाला ईस्ट इंडिया कंपनी सन 1818 का लिखा हुआ है , जिसके अंदर पहले से मोटर लगी हुई रहती है , जिससे मोबाईल चार्जर से चार्ज किया जाता है । जिसे चालू करने के बाद उस पर चुम्बक घूमने लगती है , इसे एन्टी मेग्नेट वाट कहते है , जिससे ग्राहको को पावर फुल होने का बताकर 10 से 20 लाख रूपये मे बेचने का वीडियो बनाकर लोगो को भ्रमित करते है ।

 

      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा , si रामकुमार रघुवंशी , आर .3779 पंकज मीणा , आर .3778 रामकुमार , आर .3087 प्रवीण , आर .569 लोकेन्द्र , आर .3530 पंकज व आर .3784 शंशाक की प्रमुख भूमिका रही है ।

 

पुलिस द्वारा आम जनता से अपील है की उक्त आशय से किये धोखाधडी कृत्यों से सावधान रहे तथा ठगों के झाँसे में नही आवें |




No comments:

Post a Comment